पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर, प्लेइंग XI में बदलाव के बारे में भूल गए श्रेयस अय्यर

PBKS vs KKR IPL 2025: पंजाब किंग्स का सामना इंडियन प्रीमियर लीग 205 के आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रहा है. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब एक बड़ा स्कोर बनाना चाहेगा, जैसे उसने सनराइजर्स के खिलाफ बनाया था. अब कोलकाता को भी हर मैच में जीत की जरूरत है. अजिंक्य रहाणे को अपने गेंदबाजों पर पूरा भरोसा है.

By AmleshNandan Sinha | April 15, 2025 7:18 PM
an image

Table of Contents

PBKS vs KKR IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के एक मुकाबले में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने हैं. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पंजाब की जीत का रथ पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रोक दिया था. अब अय्यर अपनी टीम को फिर से जीत की पटरी पर लाना चाहेंगे. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स को भी जीत की तलाश होगी. पंजाब 5 मैचों में दो हार के बाद अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. जबकि, केकेआर की टीम उससे एक पायदान ऊपर चौथे नंबर पर है. यह मुकाबला चंडीगढ़ में खेला जा रहा है. यह पंजाब को होम ग्राउंड है और यहां उसे अपने प्रशंसकों का पूरा सपोर्ट मिलेगा. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब एक बड़ा स्कोर करना चाहेगा, जैसा उसने पिछले मुकाबले में बनाया था. PBKS vs KKR IPL 2025 Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders Shreyas Iyer Ajinkya Rahane

बदलाव के बारे में भूल गए अय्यर, हंसी के ठहाके गूंजे

टॉस जीतने के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. मुझे लगता है कि पिछले कुछ मैचों में विकेट बहुत अच्छा रहा है, ओस आती है लेकिन आउटफील्ड में कोई दिक्कत नहीं होती. टीम में बदलाव याद नहीं है, मैं बाद में बताऊंगा.’ श्रेयस के ऐसा कहते ही प्रेजेंटर्स हंसने लगते हैं. श्रेयस ने आगे कहा कि हमें फील्डिंग में ज्यादा से ज्यादा कैच पकड़ने होंगे और कुछ शानदार प्रदर्शन करना होगा. पिछले मैच में जीवनदान मिलने के बाद अभिषेक शर्मा ने 141 रन बना दिए थे.

लक्ष्य का पीछा करने में केकेआर उस्ताद

टॉस के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, ‘हम इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. मेरे हिसाब से, टॉस ऐसी चीज है जिस पर आप नियंत्रण नहीं कर सकते. हमारे पास ऐसी बल्लेबाजी है जो लक्ष्य का पीछा कर सकती है. बस एक बदलाव है. मोईन अली की जगह नोर्टजे को शामिल किया गया है. वह अपने खेल पर कड़ी मेहनत कर रहा है और मैं आज रात उसे गेंदबाजी करते हुए देखने के लिए वास्तव में उत्सुक हूं.’ केकेआर ने अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स पर शानदार जीत दर्ज की थी.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन) : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती.
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

ये भी पढ़ें…

धोनी जैसा एक्शन, बिना देखे कर दिया रन आउट, PSL मैच में दिखा गजब का ऐक्शन

काव्या मारन SRH में ले आईं एक और तबाही, लगाता है लंबे-लंबे छक्के, डबल सेचुरी से दहलाया था पंजाब, जानें कौन हैं स्मरण?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version