देखते रह गए आकाश और नीता अंबानी, श्रेयस अय्यर ने अपने दम पर PBKS को पहुंचाया फाइनल में, MI का सफर समाप्त

PBKS vs MI: रविवार को पंजाब किंग्स ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को पांच विकेटे से हराकर फादनल का टिकट कटा लिया है. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कमाल की पारी खेली और अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिला दी. अब खिताबी जंग के लिए पंजाब का सामना आरसीबी से होगा. कुल मिलाकर इस बार आईपीएल को इस बार एक नया चैंपियन मिलने वाला है.

By AmleshNandan Sinha | June 2, 2025 3:17 AM
an image

PBKS vs MI: श्रेयस अय्यर के 41 गेंद में नाबाद 87 रन की मदद से पंजाब किंग्स ने दूसरे क्वालीफायर में रविवार को मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया और इसके साथ ही यह भी तय हो गया कि इंडियन प्रीमियर लीग को इस सत्र में एक नया चैंपियन मिलेगा. अब तीन जून को फाइनल में पंजाब का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा और दोनों टीमों ने 18 साल में एक बार भी खिताब नहीं जीता है. पिछले साल अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब दिलाने वाले श्रेयस ने दबाव के क्षणों में परिपक्व पारी खेलते हुए 11 साल में पहली बार पंजाब को फाइनल में पहुंचाया. मुंबई के खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण के सामने जीत के लिये 204 रन का लक्ष्य आसान नहीं था लेकिन श्रेयस ने आक्रामक बल्लेबाजी की नयी परिभाषा गढी. Punjab Kings reach finals after defeating MI Shreyas Iyer stormy innings

श्रेयस ने बनाए नाबाद 87 रन

श्रेयस ने 8 छक्कों और 5 चौकों की मदद से नाबाद 87 रन बनाये जिसकी मदद से पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 207 रन बनाये. श्रेयस ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत तक पहुंचाया. इससे पहले बारिश के कारण मैच सवा दो घंटे विलंब से शुरू हुआ. मुंबई के लिये आज जसप्रीत बुमराह का खराब फॉर्म भारी पड़ा जिन्होंने चार ओवर में 40 रन दे डाले और एक भी विकेट नहीं ले सके. इसके अलावा मुंबई की फील्डिंग भी काफी लचर थी और नेहाल वढेरा (48) को दो जीवनदान देना भारी पड़ गया. नमन धीर ने मिचेर सेंटनेर का आसान कैच टपकाया जबकि ट्रेंट बोल्ट ने हार्दिक पंड्या के ओवर में वढेरा का कैच फाइन लेग पर उस समय छोड़ा जब वह 13 रन पर खेल रहे थे. वढेरा ने इसका फायदा उठाते हुए 29 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 48 रन बनाये. उन्होंने कप्तान श्रेयस के साथ चौथे विकेट के लिये 84 रन भी जोड़े.

बोल्ट भी नहीं दिखा पाए कमाल

बोल्ट ने प्रभसिमरन सिंह (छह) को जल्दी आउट कर दिया जबकि प्रियांश आर्य (20) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाये. इसके बाद जोश इंगलिस (21 गेंद में 38 रन) ने पंजाब पर से शुरुआती दबाव हटाया. इंगलिस ने बुमराह को छठे ओवर में दो छक्के और दो चौके जड़कर 20 रन लिये. पंजाब के तीन विकेट 72 रन पर गिरने के बाद श्रेयस और वढेरा ने कमान संभाली. श्रेयस ने 13वें ओवर में रीसे टॉपली को तीन छक्के लगाकर जीत की राह आसान की. इससे पहले सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की अगुवाई में बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने छह विकेट पर 203 रन बनाये.

तिलक और सूर्या की पारी बेकार

करीब सवा दो घंटे विलंब से शुरू हुए मुकाबले में एक भी ओवर कम नहीं किया गया. मुंबई के लिये जॉनी बेयरस्टो (38), तिलक वर्मा (44) और सूर्यकुमार (44) ने बड़े स्कोर की नींव रखी. नमन धीर ने भी 18 गेंद में 33 रन बनाकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया. रोहित शर्मा (आठ) पिछले मैच की तरह मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके. तीसरे ओवर में काइल जैमीसन की गेंद पर अजमतुल्लाह उमरजइ ने उनका कठिन कैच टपकाया. अगले ओवर में हालांकि रोहित अपना पसंदीदा पूल शॉट खेलने के प्रयास में मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग में विशाख विजयकुमार को कैच दे बैठे.

मुंबई ने दिखाई बहादुरी

शुरुआती झटके से अविचलित मुंबई ने दस रन प्रति ओवर की दर से रन बनाना जारी रखा. तिलक ने दूसरी ही गेंद पर छक्का लगाया जबकि दूसरे छोर से बेयरस्टो भी काफी आक्रामक खेल रहे थे. दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 51 रन की साझेदारी की. मुंबई ने पावरप्ले में छह ओवर में एक विकेट पर 65 रन बनाये. बेयरस्टो ने छठे ओवर में उमरजइ को कई बेहतरीन स्ट्रोक्स लगाकर 15 रन निकाले. लेकिन वह अगले ओवर में विजयकुमार की गेंद पर विकेटकीपर जोश इंगलिस को कैच दे बैठे. सूर्यकुमार के आते ही पंजाब ने स्पिनर युजवेंद्र चहल को गेंद सौंपी लेकिन चहल अपने आखिरी ओवर में ही विकेट ले पाए.

ये भी पढ़ें…

GT की हार पर आशीष नेहरा के बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल, शुभमन गिल की बहन भी हुईं इमोशनल, वीडियो

कंफ्यूज नहीं कर रहे थे रोहित, मुंबई इंडियंस में आ गया ‘जितेंद्र भटावडेकर, फ्रेंचाइजी ने खुद साझा की जानकारी

IPL 2025 में जलवा बिखेरने के बाद भी असंतुष्ट हैं साई, इंग्लैंड दौरे से पहले इन आदतों को चाहते हैं बदलना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version