PBKS vs RCB IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का एक बेहद अहम मुकाबला शुरुवार को खेला जा रहा है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने हैं. आज पहला क्वालीफायर खेला जा रहा है. इस मैच में जो भी टीम जीतेगी, वह फाइनल में पहुंचेगी. आरसीबी की नजरें फाइनल में पहुंचने पर होगी. हालांकि हारने वाली टीम के पास दूसरा क्वालीफायर जीतकर फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.आरसीबी, पंजाब को एक छोटे स्कोर पर रोकने का प्रयास करेगी.
रजत पाटीदार की हुई वापसी
टॉस जीतने के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट बहुत सख्त लग रहा है, घास अच्छी-खासी है और हम पहले कुछ ओवरों में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. पिछले मैच में सभी ने 100 प्रतिशत से ज्यादा दिया, जितेश साल्ट और कोहली ने कमाल का प्रदर्शन किया. हमारे लिए एक बदलाव है. तुषारा की जगह जोश हेजलवुड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.’ पाटीदार आखिरी लीग मुकाबले में नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह टीम की कप्तानी जितेश शर्मा ने की थी.
टॉस के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘हम भी पहले गेंदबाजी करते. अगर आप यहां का रिकॉर्ड देखें, तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए मैं आशावादी हूं. भीड़ जबरदस्त रही है और जब आप मैदान में प्रवेश करते हैं तो आपको इस तरह के वाइब्रेशन की जरूरत होती है और इससे हमें काफी ऊर्जा भी मिलती है. जिस तरह से वे (सलामी बल्लेबाज) निडर दृष्टिकोण और रवैया दिखा रहे हैं, वह शानदार है. मार्को बाहर हो गए हैं. और अजमतुल्लाह उनकी जगह आए हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, काइल जैमीसन.
इंपैक्ट सब : विजयकुमार वैश्यक, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, जेवियर बार्टलेट.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन) : विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा.
इंपैक्ट सब : मयंक अग्रवाल, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह.
ये भी पढ़ें…
19वें जन्मदिन पर दो हार के बाद जीते डी गुकेश, वर्ल्ड नंबर-2 को हराकर जीते 3 अंक
मुंबई और सूर्यकुमार ने जिसे संवारा, KKR का वही स्टार अब चाहता है इंडियन टीम में मौका
इंग्लैंड ने किया स्क्वॉड का ऐलान, बदल गया कप्तान, जोफ्रा आर्चर हुए बाहर, WI के खिलाफ ऐसी है प्लेइंग XI