Playoffs में खराब रहा है विराट कोहली का रिकॉर्ड, क्या PBKS के खिलाफ दिखा पाएंगे दम?
PBKS vs RCB IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2025 में शानदार लय में हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 13 मैचों में 600 से ज्यादा रन बना लिए हैं. हालांकि प्लेऑफ में उनका अब तक प्रदर्शन ठीक-ठाक नहीं रहा है. गुरुवार को क्वालीफायर वन में आरसीबी का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. कोहली ने अब तक 15 प्लेऑफ मैचों में केवल 341 रन बनाए हैं.
By AmleshNandan Sinha | May 29, 2025 8:48 PM
PBKS vs RCB IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक सुपरस्टार , विराट कोहली 2008 में पहले सीजन से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा रहे हैं. हालांकि, उनकी टीम ने अब तक एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं उठाई है, जबकि कोहली कई बार सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. गुरुवार को क्वालीफायर 1 में RCB का मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) से है, कोहली अपने सपने को पूरा करने से बस कुछ कदम दूर हैं. अब तक कोहली ने 13 मैचों में 60.20 की औसत से 602 रन बनाए हैं, जबकि 147 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन में पहले ही आठ अर्धशतक जड़ दिए हैं, जो किसी भी अभियान में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. IPL 2025 Virat Kohli performance in playoffs
अब तक शानदार रहा है कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली को बाकी बचे मैचों में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा, खास तौर पर यह देखते हुए कि प्लेऑफ में उनका पिछला रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. 15 प्लेऑफ मैचों में, 36 वर्षीय कोहली ने 26.23 की औसत और 121.78 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 341 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान सिर्फ दो अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें आईपीएल 2016 के फाइनल में लगाया गया एक अर्धशतक भी शामिल है. आरसीबी नॉकआउट चरण के निराशाजनक प्रदर्शन से अच्छी तरह परिचित है और हर सीजन की तरह, वह अपने खिताब के सूखे को समाप्त करने की उम्मीद कर रही है.
A 𝐃𝐫𝐞𝐚𝐦 start in their pursuit of 𝐓𝐡𝐞 𝐃𝐫𝐞𝐚𝐦 ❤
🎥 Bhuvneshwar Kumar & Josh Hazlewood with back-to-back wickets to put #RCB on 🔝#PBKS are 48/4 after 6 overs.
आज का मुकाबला आरसीबी के लिए बेहद अहम है. आरसीबी आज ही फाइनल का टिकट कटाने के लिए बेकरार होगी. हालांकि हार जाने के बाद भी आरसीबी के पास क्वालीफायर दो में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाने का मौका होगा. टूर्नामेंट के अंतिम चरण में कोहली की चोट की चिंता थी, लेकिन काफी हद तक उसे दूर कर लिया गया है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के पूरी तरह फिट हैं और प्लेइंग इलेवन में लौट आए हैं. उनके आने से टीम का संतुलन शानदार हो गया है.
चंडीगढ़ की पिच पर रन बनाना मुश्किल
आरसीबी को कई सालों से शीर्ष पर रहने वाली टीम के रूप में जाना जाता रहा है, लेकिन जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों के मध्यक्रम में शानदार प्रदर्शन ने टीम को और अधिक मजबूत बना दिया है. जितेश ने मंगलवार रात को अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और प्ले-ऑफ में जाने से पहले उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा. टीम के दृष्टिकोण से यह महत्वपूर्ण होगा कि फिल साल्ट पावरप्ले में अपनी सर्वश्रेष्ठ विस्फोटक बल्लेबाजी करें और विराट कोहली उसी तरह बल्लेबाजी करते रहें जैसे वे पूरे सत्र में करते आए हैं. जिस पिच पर यह मैच हो रहा है, वहां खेले गए चार मैचों की पहली पारी में केवल एक बार 200 रन बने हैं.