24.1 C
Ranchi
Advertisement

RCB के गेंदबाजों के सामने पंजाब किंग्स ने टेके घुटने, 101 रन पर सिमटी पूरी टीम

PBKS vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 क्वालीफायर वन में आरसीबी के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और 15 ओवर के अंदर पंजाब किंग्स को 101 रनों पर ढेर कर दिया. आरसीबी के लिए फाइनल में पहुंचने की राह अब आसान हो गई है, क्योंकि वे इस बड़े मौके का नहीं चूकेंगे.

PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाजों ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) क्वालीफायर वन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए. किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला और पूरी टीम इस बेहद अहम मुकाबले में 101 के स्कोर पर ढेर हो गई. आरसीबी के गेंदबाजों ने पूरी टीम को पवेलियन भेजने के लिए केवल 14.1 ओवर ही फेंके. पंजाब किंग्स की शुरुआत सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने की. प्रियांश ने 5 गेंदों में 7 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल था, लेकिन वे यश दयाल की गेंद पर क्रुणाल पांड्या को कैच दे बैठे.

बड़ी साझेदारी के लिए तरसता रहा पंजाब

दूसरी ओर, प्रभसिमरन ने 10 गेंदों में 18 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था और उनका स्ट्राइक रेट 180 रहा. हालांकि, वे भी भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर जितेश शर्मा को कैच देकर पवेलियन लौट गए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े, जो पावरप्ले में एक कमजोर शुरुआत थी. इसके बाद जोश इंग्लिस और श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए, लेकिन दोनों जल्दी आउट हो गए. इंग्लिस ने 7 गेंदों में 4 रन बनाए और भुवनेश्वर की गेंद पर हेजलवुड को कैच थमा दिया, जबकि अय्यर ने 3 गेंदों में 2 रन बनाए और जितेश शर्मा ने हेजलवुड की गेंद पर उनका कैच लिया. दोनों का स्ट्राइक रेट क्रमशः 57.14 और 66.67 रहा, जो टीम के लिए निराशाजनक था.

सबसे अधिक 26 रन स्टोइनिस ने बनाए

मध्यक्रम में नेहाल वढेरा और मार्कस स्टोइनिस ने पारी को संभालने की कोशिश की. वढेरा ने 10 गेंदों में 8 रन बनाए, लेकिन यश दयाल ने उन्हें बोल्ड कर दिया. स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 17 गेंदों में 26 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे और उनका स्ट्राइक रेट 152.94 रहा. हालांकि, वे सूर्यांश शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए. शशांक सिंह और मुशीर खान मध्यक्रम में पूरी तरह विफल रहे. शशांक ने 5 गेंदों में 3 रन बनाए, जबकि मुशीर 3 गेंदों में खाता भी नहीं खोल सके, दोनों सूर्यांश शर्मा की गेंदबाजी का शिकार बने.

हेजलवुड और सूर्यांश ने 3-3 विकेट चटकाए

अंत में अजमतुल्लाह ओमरजई ने 12 गेंदों में 18 रन बनाकर कुछ हद तक टीम को संकट से उबारा. उनका स्ट्राइक रेट 150 रहा, जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल था. लेकिन हेजलवुड ने उन्हें जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया. हरप्रीत बरार ने 11 गेंदों में 4 रन बनाए, जबकि काइल जेमिसन 3 गेंदों में खाता नहीं खोल सके और नाबाद रहे. गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, और सूर्यांश शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. हेजलवुड और सूर्यांश ने 3-3 विकेट लिए, जबकि दयाल ने 2 विकेट चटकाए. पावरप्ले में 48 रन बने, लेकिन लगातार विकेट गिरने से पंजाब किंग्स की पारी लड़खड़ा गई.

ये भी पढ़ें…

Playoffs में खराब रहा है विराट कोहली का रिकॉर्ड, क्या PBKS के खिलाफ दिखा पाएंगे दम?

Video: ‘हमेशा दिमाग खाता रहता है’, युवा RCB स्टार के लिए विराट कोहली की टिप्पणी वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel