24.1 C
Ranchi
Advertisement

RCB फाइनल में, पंजाब किंग्स को 8 विकेट से रौंदा

PBKS vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स पर शानदार जीत दर्ज कर आईपीएल 2025 के फाइनल का टिकट कटा लिया है. 101 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने दो विकेट गंवांकर 10 ओवर में ही यह मुकाबला जीत लिया. पंजाब किंग्स का प्रदर्शन बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में भी बेहद खराब रहा. हालांकि उसके पास एक और मौका है.

PBKS vs RCB: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के क्वालीफायर वन मे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है. यह चौथा मौका है जब आरसीबी आईपीएल के फाइनल में पहुंचा है. अब तक आरसीबी ने एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है. गुरुवार को खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 101 रनों के लक्ष्य को महज 10 ओवर में हासिल कर लिया. फिलिप सॉल्ट (Philip Salt) और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की नाबाद साझेदारी ने टीम को जीत दिलाई. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और टीम 14.1 ओवर में 101 के स्कोर पर ढेर हो गई. पंजाब की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने सर्वाधिक 26 रन बनाए, वहीं प्रभसिमरन सिंह ने 18 और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 18 रनों का योगदान दिया. PBKS vs RCB Royal Challengers Bengaluru in final Qualifier 1 Scorecard

शुरुआत से ही दबाव में रही पंजाब किंग्स

लगातार विकेट गिरने से टीम शुरुआत से ही दबाव में रही. आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट चटकाकर पंजाब के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. दो विकेट यश दयाल ने भी चटकाए. रोमारियो शेफर्ड और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक सफलता मिली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत भी थोड़ी लड़खड़ाई. 30 रन के स्कोर पर विराट कोहली (12 रन) और 84 रन पर मयंक अग्रवाल (19 रन) के विकेट गिरे. कोहली को जोश इंग्लिस ने कैच किया, जबकि अग्रवाल को मुशीर खान ने शानदार गेंदबाजी से आउट किया.

सॉल्ट ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी

इसके बावजूद फिलिप सॉल्ट और रजत पाटीदार ने पारी को संभाला और टीम को जीत तक ले गए. सॉल्ट ने 27 गेंदों में 56 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. उनकी स्ट्राइक रेट 207.41 की रही. दूसरी ओर, कप्तान रजत पाटीदार ने 8 गेंदों में 15 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल था. उन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. इस जीत के बाद डगआउट में मौजूद आरसीबी के खिलाड़ी खुशी से उछल पड़े. इस बार आरसीबी ट्रॉफी की प्रबल दावेदार है.

गेंदबाजी में भी पिछड़ गई पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स की गेंदबाजी भी इस मैच में प्रभावी नहीं रही. काइल जैमिशन और मुशीर खान ने भले ही विकेट चटकाए, लेकिन सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई. सबसे महंगे मुशीर रहे, जिन्होंने 13.5 की इकॉनमी से रन लुटाए. मुशीर खान ने 2 ओवर में 27 रन दिए और 1 विकेट लिया. आरसीबी के लिए यह जीत बेहद खास है, क्योंकि टीम लंबे समय से आईपीएल खिताब की तलाश में है. इस जीत के साथ ही टीम ने फाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना एक और मजबूत टीम से होगा. पंजाब को फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका मिलेगा. वह एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम से क्वालीफायर दो में भिड़ेगी.

ये भी पढ़ें…

Playoffs में खराब रहा है विराट कोहली का रिकॉर्ड, क्या PBKS के खिलाफ दिखा पाएंगे दम?

Video: ‘हमेशा दिमाग खाता रहता है’, युवा RCB स्टार के लिए विराट कोहली की टिप्पणी वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel