24.1 C
Ranchi
Advertisement

PBKS vs RR: कप्तान के रूप में संजू सैमसन की वापसी, पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करेगा राजस्थान, Playing XI

PBKS vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है. राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन की वापसी हो गई है. पिछले तीन मैचों में उन्होंने केवल बल्लेबाजी की थी, इस वजह से रियान पराग को कप्तान बनाया गया था. कप्तान के रूप में अपनी टीम को जीत की पटरी पर लाना अब सैमसन की जिम्मेदारी है.

PBKS vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीमें आमने-सामने हैं. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाजी करेगी. राजस्थान के लिए अच्छी खबर यह है कि उसके नियमित कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की वापसी हो गई है. सैमसन इस मुकाबले में कप्तानी कर रहे हैं. उनके सामने आज अब तक टूर्नामेंट में अजेय पंजाब से निपटने की चुनौती होगी. संजू को चोट के कारण शुरुआती मुकाबलों में फील्डिंग की अनुमति नहीं मिली थी, इस वजह से कुछ मैचों में रियान पराग को स्टैंड-इन कप्तान बनाया गया था. पराग की कप्तानी में राजस्थान को 3 में से दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. PBKS vs RR Sanju Samson returns as captain RR to bat first against Punjab kings Playing XI

श्रेयस अय्यर को फिर जीत का भरोसा

टॉस जीतने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पिछले गेम को देखते हुए, हम एक नए विकेट पर खेल रहे थे और हम देखना चाहते हैं कि पिच कैसा खेलती है. यहां भी यही मानसिकता है. हमें पहले गेम से लय को स्थिर करने की आवश्यकता है और ऐसा हुआ है. यहां से जहाज को स्थिर करना महत्वपूर्ण है, लड़के उच्च मनोबल में हैं. पूरे सीजन में संयम और शांति बनाए रखने की आवश्यकता है. हमने यहां अभ्यास गेम खेले हैं, इसलिए हमें पता है कि विकेट कैसा खेलेगा. हमने अपने पिछले दो गेम लाल मिट्टी पर खेले हैं, इसलिए उम्मीद है कि हम जल्दी से जल्दी अनुकूल हो जाएंगे. हमारे पास चैंपियन की मानसिकता है. पहले गेंदबाजी करते हुए, हमारे लिए कोई बदलाव नहीं है.

कप्तान के रूप में वापसी पर उत्साहित हैं सैमसन

टॉस के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, ‘पहले बल्लेबाजी करके काफी खुश हूं एक अच्छा स्कोर बनाने का लक्ष्य है. मैं समझ सकता था कि कोच किस दौर से गुजर रहे होंगे जब मैं इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेलता था. वे थोड़े बेचैन और असहाय होंगे. लेकिन अब वापस आकर उत्साहित हूं. यह एक नई टीम और टीम प्रबंधन है, हम अब एक-दूसरे को जान चुके हैं और इसमें थोड़ा समय लगता है. हम अब बेहतर तरीके से तालमेल बिठा रहे हैं, पिछले गेम में हमने काफी हद तक बेहतरीन खेल दिखाया था. तुषार देशपांडे के लिए हमें थोड़ी परेशानी है, इसलिए वह आज बाहर हैं और उनकी जगह युधवीर को शामिल किया गया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : प्रभसिमरन सिंह (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (सी), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट : प्रियांश आर्य, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद, विशाक विजयकुमार

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन) : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट : कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल

यह भी पढ़ें…

इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को टांगकर ले गए सिक्योरिटी वाले, मैच छोड़ फैंस से लड़ने आ गया था मैदान के बाहर

इस दिग्गज गेंदबाज की तरह बनना चाहते हैं दिग्वेश राठी, धमाकेदार परफार्मेंस के बाद बताया अपना आइडल

हार्दिक पांड्या ने कर दी बहुत बड़ी गलती, DRS ले लेते तो कुछ और होता मैच का नतीजा, देखें चौंकाने वाला VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel