26.7 C
Ranchi
Advertisement

Watch Video: ‘बगल में छोरा, शहर में ढिंढोरा’, सामने पड़ी थी गेंद, ईशान किशन खोजते रह गए, पैट कमिंस हैरान

PBKS vs SRH IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे ईशान किशन ने पहले ही मुकाबले में शतक जड़ दिया, लेकिन उसके बाद से उनका प्रदर्शन काफी खराब चल रहा है. शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने दो बार खराब फील्डिंग की. एक बार तो उन्हें गेंद दिख ही नही रही थी, जबकि गेंद उनके बगल में पड़ी थी. इस घटना के बाद कप्तान पैट कमिंस हैरान दिखे.

PBKS vs SRH IPL 2025: ईशान किशन की अजीबोगरीब फील्डिंग ने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को शनिवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच में हैरान कर दिया. यह घटना पहले ओवर की दूसरी गेंद पर हुई जब पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने गेंद को गेंदबाज के ऊपर से ड्राइव किया. ईशान किशन गेंद को पकड़ नहीं पाए, लेकिन उन्होंने गेंद को रोक दिया. गेंद तो रुक गई, लेकिन जब वह खड़े हुए तो गेंद उन्हें दिख ही नहीं रही थी. वह इधर-उधर परेशान से होकर देख रहे थे और गेंद को खोज रहे थे. 26 वर्षीय ईशान गेंद को ही नहीं पा रहे थे, जबकि गेंद उनके ठीक बगल में थी.

कप्तान पैट कमिंस ने जाहिर की नाराजगी

पैट कमिंस ईशान किशन की यह हरकत देख हैरान रह गए और दौड़कर ईशान के पास पहुंचे और उनके सामने पड़ी गेंद को उठाकर कीपर हेनरिक क्लासेन की ओर फेंक दिया. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान इस प्रयास से बिल्कुल भी खुश नहीं थे और उन्होंने अपने हाथों से इशारा करते हुए ईशान की कोशिश पर अपनी नाराजगी जाहिर की. इस घटना को और भी मजेदार बनाने के लिए अंपायर ने शॉर्ट रन का इशारा किया और पंजाब किंग्स को आखिरकार सिंगल से संतोष करना पड़ा.

3 ही ओवर में पंजाब ने पार कर लिया था 50 का आंकड़ा

जब पूरा वाकया घटित हो गया तो कमेंट्री कर रहे हर्षा भोगले ने कहा, ‘हमारे पास टूर्नामेंट का मीम है.’ पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में शानदार शुरुआत की और तीन ओवर में ही 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया. सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन ने सनराइजर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. हालांकि, हर्षल पटेल ने प्रियांश को 13 गेंदों पर 36 रन पर आउट करके टीम को संभाला. कुछ ओवर बाद, ईशान किशन ने फिर से गेंद को मिसफील्ड किया, जिससे श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन को दो रन लेने का मौका मिल गया. यह गलती कमिंस द्वारा फेंके गए ओवर में हुई.

श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला

इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस के समय श्रेयस ने कहा, ‘हम बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. पिछले कुछ मैचों में हमने पहले बल्लेबाजी की है, हमारे पास अच्छा स्कोर बनाने की क्षमता है. हम कुछ आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं, फिलहाल हमारी मानसिकता यही है.’ पंजाब ने काफी शानदार बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 245 रनों का स्कोर खड़ा किया. हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को कम आंकना मुसीबत में डाल सकता है.

ये भी पढ़ें…

‘हम सही राह पर…’ सीएसके की भयावह हार के बाद बोले कोच हसी, आगे की रणनीति का किया खुलासा

SRH vs PBKS: हैदराबाद की पिच का हाल, बल्लेबाजी चुस्त या गेंदबाजों का कहर? जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस के लिए आई बुरी खबर, दिन में 800 पुशअप्स लगाने वाला खिलाड़ी हुआ बाहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel