IPL 2025 KKR vs PBKS, Prabhsimran Singh Record: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल के 44वें मुकाबले में किसी भी टीम को जीत नहीं मिली. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 201 रन बनाए, लेकिन केकेआर की बल्लेबाजी में केवल 1 ओवर के बाद ही बारिश ने खलल डाल दिया और मैच को रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों को 1-1 अंक बांट दिए गए. हालांकि इस मैच में प्रभसिमरन सिंह ने शनिवार को पंजाब किंग्स के इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया. उन्होंने आईपीएल में फ्रेंचाइजी के लिए 1000 रन का आंकड़ा छू लिया. वे हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले अनकैप्ड बल्लेबाज बने.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ प्रभसिमरन ने 49 गेंदों में 83 रन की धमाकेदार पारी खेली. उनकी इस पारी में 6 छक्के और 6 चौके शामिल थे, जिसकी बदौलत पंजाब किंग्स 201/4 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा. कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इसके बाद प्रभसिमरन ने प्रियांश आर्य के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शानदार 120 रन की साझेदारी की. प्रियांश ने भी 35 गेंदों में तूफानी 69 रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया.
सबसे आगे बढ़े प्रभसिमरन सिंह
शनिवार की इस पारी के बाद प्रभसिमरन के अब 43 मैचों में 1048 रन हो गए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने पूर्व पंजाब बल्लेबाज मनन वोहरा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 45 मैचों में 957 रन बनाए थे. वर्तमान पंजाब किंग्स खिलाड़ियों में शशांक सिंह 23 मैचों में 512 रन के साथ प्रभसिमरन के बाद दूसरे स्थान पर हैं, जबकि पूर्व सितारे पॉल वाल्थाटी (21 मैचों में 499 रन) और शाहरुख खान (33 मैचों में 426 रन) इस सूची में शामिल हैं.
प्रभसिमरन और प्रियांश की रिकॉर्ड साझेदारी
इस मैच में प्रभसिमरन के ओपनिंग पार्टनर प्रियांश आर्य ने भी अपने डेब्यू आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. प्रियांश अब तक नौ मैचों में 323 रन बना चुके हैं. इन दोनों की साझेदारी ने भी पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच हुए मैचों में एक रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए किसी भी विकेट के लिए पार्टनरशिप में क्रिस गेल और केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है. हालांकि अब भी पंजाब के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड मनन वोहरा और ऋद्धिमान साहा के नाम पर है, उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 129 रन बनाए थे.
KKR vs PBKS मैच में 5 सबसे बड़ी साझेदारी (किसी भी विकेट के लिए)
129 रन – ऋद्धिमान साहा और मनन वोहरा (तीसरे विकेट के लिए, बेंगलुरु, 2014 फाइनल)
120 रन – प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य (पहले विकेट के लिए, कोलकाता, 2025)
116 रन – क्रिस गेल और केएल राहुल (पहले विकेट के लिए, कोलकाता, 2018)
115 रन – मयंक अग्रवाल और केएल राहुल (पहले विकेट के लिए, अबू धाबी, 2020)
100 रन – क्रिस गेल और मनदीप सिंह (दूसरे विकेट के लिए, शारजाह, 2020)
IPL 2025 सुरक्षा में आया खास हथियार, पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ी पहल
IPL में विराट की कमजोरी पर RCB कोच का बड़ा बयान, कहा- कोहली को इसकी जरूरत…
KKR vs PBKS मैच रद्द होने के बावजूद बदल गई पॉइंट्स टेबल, MI को पीछे छोड़ आगे बढ़ गई ये टीम