पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन)
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, सैम कुरेन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह.
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन)
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन.
🚨 Toss Update 🚨@PunjabKingsIPL elected to bowl against @SunRisers.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2024
Follow the Match ▶️ https://t.co/JP3mpkETgx #TATAIPL | #PBKSvSRH pic.twitter.com/mJcrD1W4Ae
पंजाब और सनराइजर्स की नजर जीत पर
पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की नजरें जीत हासिल करके अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने पर टिकी हैं. सनराइजर्स और पंजाब दोनों ने अबतक चार-चार मैच में समान दो जीत दर्ज की हैं और दो मैच गंवाए हैं. ये दोनों उन चार टीम में शामिल हैं जिनके चार-चार अंक हैं और दोनों की नजरें जीत हासिल करके तालिका में आगे बढ़ने पर लगी हैं.
चोटिल वानिंदु हसरंगा की जगह विजयकांत व्यासकांत हैदराबाद में शामिल
सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में चोटिल वानिंदु हसरंगा की जगह श्रीलंका के युवा लेग स्पिनर विजयकांत व्यासकांत को टीम में शामिल किया. श्रीलंका के लिए एक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 22 वर्षीय विजयकांत लेग स्पिनर हसरंगा के समान विकल्प हैं. विजयकांत 50 लाख रुपये के आधार मूल्य पर सनराइजर्स से जुड़े हैं. पिछले साल 2016 के चैंपियन सनराइजर्स ने हसरंगा को डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन बाएं पैर की एड़ी में दर्द के कारण वह इस साल आईपीएल से बाहर हो गए.
Big News: बिकने वाली है कोहली की RCB फ्रेंचाइजी, मालिक ने रखी है इतनी कीमत
RCB पहले ही जीत जाती ट्रॉफी तो नहीं होती मौतें…, कुछ और कहता है गावस्कर का विश्लेषण
RCB पर लग सकता है बैन, बेंगलुरु भगदड़ के बाद बड़े एक्शन की तैयारी में BCCI
‘फाइनल तक पिता ने मुझसे बात नहीं की’, श्रेयस की डांट के बाद शशांक सिंह के साथ जो हुआ