बारिश के कारण मैच में कई बार पैसा पलटा. मुंबई इंडियंस ने खेल में वापसी के लिए जमीन आसमान के कर दिया पर गुजरात ने आखिरी ओवर में 15 रन बनाकर 3 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. हालांकि गुजरात मैच जीत गई, मैच काफी लंबा चला और आधी रात के बाद खत्म हुआ. दरअसल इस मैच को बारिश के कारण दो बार रोकना पड़ा. दूसरी बार मैच को 12 बजने के कुछ ही देर पहले रोकना पड़ा था. जब बारिश रुकने के बाद भी मैच को चालू नहीं किया गया तो गुजरात टाइटन्स के आशीष नेहरा और राहुल तेवतिया को आक्रोश में देखा गया. दूसरे ब्रेक में जब बारिश रुक गई तब भी अम्पायर खेल चालू करने का संकेत नहीं दे रहे थे. रिस्टार्ट का समय 12:09 से 12:25 फिर 12:30 किया गया. मैच में देरी होने के कारण दर्शक एवं खिलाड़ी दोनों को ही तकलीफ हो रही थी. ऐसे में आशीष नेहरा और राहुल तेवतिया को अम्पायर से बहस करते देखा गया.
दूसरे ब्रेक से पहले गुजरात ने 18 ओवर में 132 रन बनाए थे, लेकिन बारिश के कारण मैच को 19 ओवर का कर दिया गया और गुजरात को जीत के लिए 6 गेंद में 15 रन बनाने का लक्ष्य तय किया गया. क्रीज पर मौजूद राहुल तेवतिया ने चहर की गेंद पर चौक मार कर ओवर की शुरुआत की. उनके नक्शे कदम पर चलते हुए जेराल्ड कोएटजी ने दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. चहर की तीसरी गेंद नॉ-बॉल थी जिसमे दोनों ने दो रन बटोर लिए.
चौथी बॉल पर राहुल ने एक रन बटोरा. गुजरात को जीतने के लिए आखिरी तीन गेंदों में एक रन चाहिए था. अगली गेंद पर चहर ने कोएटजी को आउट कर दिया. इसके बाद क्रीज पर आए अरशद खान ने सिंगल लेकर मैच जिता दिया. हालांकि नॉन स्ट्राइकर एंड से रन आउट करने का मौका था, लेकिन गेंद पकड़ने के लिए कोई नहीं था. इसके साथ ही गुजरात ने आखिरी ओवर में खेल पलट दिया और मुंबई को हरा कर पॉइंटस टेबल के टॉप पर पहुँच गई है.
इनपुट- ऋषिका पोद्दार
हार्दिक-सूर्या और चहर का ब्लंडर मुंबई को पड़ा भारी, आखिरी गेंद पर गलती से जीता गुजरात, Video
ऋषभ पंत नहीं, इन्हें IPL 2025 का सबसे महंगा खिलाड़ी होना चाहिए, आकाश चोपड़ा ने बताया
‘यहां से मैचों को प्लेऑफ..,’ MI की हार के बाद कोच माहेला जयवर्धने का बड़ा बयान