IPL इतिहास के रिकॉर्ड बुक में राजस्थान ने किया बड़ा उलटफेर, GT के खिलाफ जीत से सितारे हुए बुलंद

IPL 2025 RR vs GT Rajasthan Royals Records: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस को 15.5 ओवर में 212 रन बनाकर हराते हुए इतिहास रच दिया. वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक और यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंदों में 70 रन की शानदार पारी खेली. इस जीत के साथ राजस्थान ने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए.

By Anant Narayan Shukla | April 29, 2025 10:09 AM
an image

IPL 2025 RR vs GT Rajasthan Royals Records: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में अपने होम ग्राउंड पर इतिहास रच दिया है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में उसके ओपनर बल्लेबाजों वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने तूफान ला दिया. वैभव ने केवल 35 गेंद पर ही शतक जड़ा तो यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंद पर 70 रन बनाए, जिसकी बदौलत गुजरात की ओर से दिया गया 210 रन का लक्ष्य बौना साबित हो गया. राजस्थान रॉयल्स ने मात्र 15.5 ओवर में ही 212 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस शानदार मैच में वैभव की पारी का जलवा तो रहा ही राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए, आइये जानते हैं उनके बारे में-

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 210 रनों के लक्ष्य का पीछा महज 15.5 ओवर में कर इतिहास रच दिया. यह आईपीएल में 200 से अधिक रनों के लक्ष्य का सबसे तेज पीछा है. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 16 ओवर में और मुंबई इंडियंस ने 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 16.3 ओवर में जीत हासिल की थी. राजस्थान ने इन सभी को पीछे करते हुए सबसे पहला स्थान हासिल कर लिया है. 

IPL में 200+ चेज में लगे सबसे कम ओवर 

15.5 – राजस्थान रॉयल्स बनाम जीटी, जयपुर, 2025 

16 – आरसीबी बनाम जीटी, अहमदाबाद, 2024 

16.3 – एमआई बनाम आरसीबी, मुंबई, 2023 

17.3 – डीसी बनाम गुजरात लायंस, दिल्ली, 2017 

18 – एमआई बनाम एसआरएच, मुंबई , 2023

राजस्थान के लिए 200 से अधिक रन सफल चेज 

इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के लिए यह 200 से अधिक रन का चौथा सफल पीछा है. इससे पहले टीम ने 2020 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 224 रन (शारजाह), 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 224 रन (कोलकाता) और 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 215 रन (हैदराबाद) का सफल पीछा किया था.

224 बनाम पीबीकेएस, शारजाह, 2020 

224 बनाम केकेआर, कोलकाता, 2024 

215 बनाम डेक्कन चार्जर्स, हैदराबाद, 2008 

210 बनाम जीटी, जयपुर, 2025

दो अन्य रिकॉर्ड भी राजस्थान ने कब्जाए

इसके साथ ही 210 रनों का यह लक्ष्य गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा सफल पीछा है. इससे पहले 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात के खिलाफ 215 रनों का लक्ष्य अंतिम गेंद पर हासिल किया था. वहीं आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का रन रेट 13.38 रहा, जो आईपीएल इतिहास में 200 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरा सर्वश्रेष्ठ रन रेट है. सबसे तेज रन रेट का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम है, जिन्होंने 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 14.03 रन प्रति ओवर के औसत से 262 रनों का लक्ष्य 18.4 ओवर में हासिल किया था.

वैभव ने जगाई प्लेऑफ की उम्मीदें

इस जीत में वैभव सूर्यवंशी ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. उन्होंने सबसे कम उम्र में शतक लगाया, सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बने, सबसे ज्यादा बाउंड्री के साथ शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज समेत और भी रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम करते हुए राजस्थान को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. इस जीत के साथ राजस्थान ने 10वें मैच में चौथी जीत हासिल की. अब वह पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर पहुंच गया और अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को भी कामय रखा है. 

‘आईपीएल में हर दिन…’, GT के खिलाफ जीत के बाद बोले रियान पराग, वैभव सूर्यवंशी के लिए कही ये बात

10 साल की उम्र में; वैभव सूर्यवंशी का प्रैक्टिस देख दुनिया हैरान, मेहनत में तप के तराशा हुआ हीरे का Video वायरल

किंग-प्रिंस के बाद वैभव सूर्यवंशी को मिला तमगा, IPL में मिला ये नाम, खासदार हो गए बिहार के लाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version