23.1 C
Ranchi
Advertisement

वैभव सूर्यवंशी ने जगाई उम्मीद, राजस्थान अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकता है, ऐसा है पूरा समीकरण

Rajasthan Royals Playoff Scenario for IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखीं. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंदों में 101 रन ठोकते हुए 210 रन का लक्ष्य 15.5 ओवर में हासिल करवाया. वैभव और यशस्वी जायसवाल (70*) ने पहले विकेट के लिए 166 रन की तूफानी साझेदारी की.

Rajasthan Royals Playoff Scenario for IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले गए अपने 10वें लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी हैं. उद्घाटन सत्र की विजेता टीम ने 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के पहले आईपीएल शतक की मदद से 210 रन का लक्ष्य महज 15.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. वैभव ने 38 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 11 छक्के शामिल रहे. वैभव के साथ ही उनके ओपनिंग जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भी आक्रामक खेल दिखाया और 40 गेंद पर 70 रन जड़ दिए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 11.5 ओवर में 166 रन की साझेदारी की.

इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के 10 मैचों में 6 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में आठवें स्थान पर आ गई है. राजस्थान रॉयल्स के पास अब भी प्लेऑफ की रेस में पहुंचने के काबिल है,  अगर रॉयल्स अपने बचे हुए चारों लीग मुकाबले बड़े अंतर से जीत जाती है और तीन से ज्यादा टीमें 14 से अधिक अंक हासिल नहीं करती हैं, तो रॉयल्स के पास टॉप-4 में जगह बनाने और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका रहेगा. इसका मतलब होगा कि फिलहाल वह अपने सभी मैच जीते और फिलहाल टॉप की सभी टीमें अपने मैच गंवाएं. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले ही 14 अंकों के साथ मजबूत स्थिति में है, जबकि मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के पास 12-12 अंक हैं और इनके पास कम से कम चार-चार मुकाबले और बाकी हैं. लेकिन अगर राजस्थान अपने बचे चार में से कोई भी एक मैच हारती है, तो उसकी प्लेऑफ की दौड़ खत्म हो जाएगी. वहीं अगर राजस्थान अपने बचे चार में से कोई भी एक मैच हारती है, तो उसकी प्लेऑफ की दौड़ खत्म हो जाएगी. 

GT vs RR मैच के बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल

स्थानटीममैचजीतहारबेनतीजाअंकनेट रन रेट (NRR)
1रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु1073140.521
2मुंबई इंडियंस1064120.889
3गुजरात टाइटंस963120.748
4दिल्ली कैपिटल्स963120.482
5पंजाब किंग्स9531110.177
6लखनऊ सुपर जायंट्स105510-0.325
7कोलकाता नाइट राइडर्स935170.212
8राजस्थान रॉयल्स10376-0.349
9सनराइजर्स हैदराबाद9366-1.103
10चेन्नई सुपर किंग्स9274-1.302

राजस्थान रॉयल्स के आगामी मैच

राजस्थान को फिलहाल चार और मैच खेलने हैं, जिनमें उसका सबसे पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा, उसके बाद वह केकेआर से भिड़ेगी, फिर सीएसके और अंत में पंजाब किंग्स से भिड़ंत होगी. इनमें से दो मुकाबले उसके अपने होम ग्राउंड पर होंगे, जबकि दो मैच अवे ग्राउंड पर होंगे. राजस्थान केवल सम्मान के लिए ही नहीं अब किस्मत के भरोसे भी मैदान पर होगा.

  • 1 मई: बनाम मुंबई इंडियंस, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
  • 4 मई: बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, ईडन गार्डन्स, कोलकाता
  • 12 मई: बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
  • 16 मई: बनाम पंजाब किंग्स, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर

वैभव सूर्यवंशी के शतक में बने कुल 8 रिकॉर्ड, तूफान के बाद की शांत में; उपलब्धि का एक-एक हिसाब

बैसाखी छोड़ उछल पड़े राहुल द्रविड़, वैभव सूर्यवंशी के शतक पर जमकर मनाया जश्न, देखें Video

अगली पीढ़ी का सितारा…, वैभव सूर्यवंशी के शतक पर दिग्गजों की प्रतिक्रिया, सचिन, युवराज से लेकर पठान तक बोले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel