मुझ पर दबाव था लेकिन…, धमाकेदार जीत के बाद बोले पाटीदार, इन्हें दिया सारा क्रेडिट

IPL 2025 KKR vs RCB: कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर केकेआर और आरसीबी के बीच आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मैच खेला गया. इस मैच में RCB ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. कप्तान रजत पाटीदार ने जीत के बाद अपनी टीम के खिलाड़ियों और विराट कोहली के समर्थन को श्रेय दिया.

By Anant Narayan Shukla | March 23, 2025 7:28 AM
an image

IPL 2025 KKR vs RCB: कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर 2025 के आईपीएल सीजन का पहला मैच खेला गया. इस मैच में आरसीबी और केकेआर आमने सामने थीं. यह मुकाबला आईपीएल के पहले सीजन की तरह रहा, जब दोनों टीमें भिडीं थीं, उस समय बाजी केकेआर के हाथ लगी थी, लेकिन इस बार बंगलुरु ने बदला ले लिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नवनियुक्त कप्तान रजत पाटीदार ने जीत के बाद कहा कि मैच से पहले उन पर कुछ दबाव था, लेकिन दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) से समर्थन मिलने और गेंदबाजों के टीम की रणनीतियों पर टिके रहने के बाद यह दबाव कम हो गया. पाटीदार ने आरसीबी कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल की शानदार शुरुआत की और शनिवार को यहां आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच में अपनी टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पर सात विकेट से जीत दिलाई.

पाटीदार ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘मेरे ऊपर दबाव था, लेकिन यह मेरे लिए अच्छा दिन था. उम्मीद है कि ऐसे और दिन आएंगे. विराट कोहली के कप्तान तौर पर खेलना बहुत अच्छा लगता है. वह काफी समर्थन करते हैं, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक से सीखने का यह एक शानदार मौका है.’’ पाटीदार ने स्पिनर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की सराहना की, जिन्हें बाद में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने बीच के ओवरों में इस वामहस्त स्पिनर के साथ लेग स्पिनर सुयश शर्मा का अच्छा इस्तेमाल किया. Rajat Patidar on RCB Win.

केकेआर ने कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण की आक्रामक शतकीय साझेदारी से अच्छी शुरुआत की थी लेकिन इन स्पिनरों ने बीच के ओवरों में मैच का पासा पलट दिया. पाटीदार ने कहा, “हम (आंद्रे) रसेल का विकेट चाहते थे, उनका (सुयश) रन देना मायने नहीं रखता था. वह हमारे मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं, हमने उनका समर्थन किया. सारा श्रेय क्रुणाल और सुयश को जाता है क्योंकि 13वें ओवर में उनकी टीम 130 रन पर थी. इसके बाद गेंदबाजों ने साहस और दृढ़ संकल्प दिखाया.’’ Rajat Patidar Comment after KKR vs RCB Clash.

क्रुणाल ने कहा कि उन्होंने गति में बदलाव कर बल्लेबाजों को चकमा दिया. हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ मैं सिर्फ 11वें ओवर में वापसी पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहता था इसलिए, मैं तेज गेंदबाजी करना चाहता था, गति में बदलाव करना कारगर रहा.’’

वहीं मैच की बात करे तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 के उद्घाटन मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 22 गेंद शेष रहते सात विकेट से हराया. केकेआर ने टॉस हारने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे (56) और सुनील नारायण (44) की पारियों की बदौलत आठ विकेट पर 174 रन बनाए. आरसीबी के लिए क्रुणाल पंड्या (3/29) और जोश हेजलवुड (2/22) ने बेहतरीन गेंदबाजी की. 

लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी को ओपनर विराट कोहली (नाबाद 59) और फिल सॉल्ट (56) ने मजबूत शुरुआत दी, जबकि रजत पाटीदार (34) और लियाम लिविंगस्टोन (15*) ने टीम को 16.2 ओवर में जीत दिलाई. आरसीबी ने 3 विकेट गंवाकर ही जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ वह पॉइंट्स टेबल में भी टॉप पर है. आरसीबी के +2.137 रनरेट हैं और उसे 2 पॉइंट भी मिले. अब आरसीबी का अगला मुकाबला 28 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ होगा.

रांची में जमेगा रंग, इस तारीख को खेलेगी टीम इंडिया, 12 साल बाद आएगी वेस्टइंडीज तो द. अफ्रीका से भी होगा मुकाबला

मैदान पर घुसा फैन और सीधा कोहली के पैर पर गिरा, फिर विराट ने जो किया लगने लगे नारे, Video

‘किंग’ कोहली की धमाकेदार इंट्री, नाबाद अर्धशतक जड़ आरसीबी को दिलाई पहले ही मुकाबले में जीत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version