आपस में भिड़ गये थे विराट और गंभीर
विराट कोहली और गौतम गंभीर पर आईपीएल आचार संहिता उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया था. इसके बाद रजत शर्मा ने गंभीर की आलोचना की थी. गंभीर ने भी शर्मा पर निशाना साधा था और एक ट्विट में उन्हें भगोड़ा तक कह दिया था. रजत शर्मा डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष भी हैं. मैच के बाद शर्मा ने ट्वीट किया, “विराट का शानदार 100. यह देखना खुशी की बात थी. बेशक, कहीं कोई खुश नहीं होगा.”
Also Read: IPL 2023: विराट कोहली की सेंचुरी पर पत्नी अनुष्का शर्मा ने इस अंदाज में जाहिर की खुशी, वायरल हुई तस्वीर
गंभीर ने रजत शर्मा पर किया था कटाक्ष
शर्मा ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन यह स्पष्ट था कि वह अपने ट्वीट के अंत में गंभीर का ही जिक्र कर रहे थे. पिछली बार जब दोनों सोशल मीडिया पर भिड़े थे, तब गंभीर ने लिखा था कि एक आदमी जो दबाव का हवाला देकर दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन को चलाने के काम से भाग गया, अब क्रिकेट के बहाने पेड पीआर को बेचने के लिए उत्सुक लगता है. यही कलयुग है, जहां भगोड़े अपनी अदालत चलाते हैं.
शतक के बाद कोहली ने कही यह बात
गुरुवार को शतक जड़ने के बाद कोहली ने कहा कि वह परवाह नहीं करते कि बाहर के लोग क्या कहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं कभी भी पिछले नंबरों को नहीं देखता. मैंने खुद को पहले से ही इतना तनाव में डाल दिया है. मैं कभी-कभी प्रभावशाली दस्तक देने के बावजूद खुद को पर्याप्त श्रेय नहीं देता. आरसीबी को अब प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए केवल एक जीत की दरकार है.