मैदान बना स्वीमिंग पूल, टिम डेविड ने लगाई छलांग, बारिश में लोट पोट होकर खूब नहाए, देखें Video

Tim David Enjoyes Rain at M. Chinnaswamy Stadium ahead of IPL 2025 Restart: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दोबारा आगाज़ 17 मई को आरसीबी और केकेआर के मैच से होगा. आरसीबी के सभी विदेशी खिलाड़ी भारत पहुंच चुके हैं और अभ्यास सत्र में हिस्सा ले रहे हैं. इसी बीच प्रैक्टिस सेशन के दौरान ही बारिश आ गई, जिसमें टिम डेविड ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर जमकर मस्ती की और बारिश का लुत्फ उठाया.

By Anant Narayan Shukla | May 16, 2025 10:19 AM
an image

Tim David Enjoyes Rain at M. Chinnaswamy Stadium ahead of IPL 2025 Restart: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 टूर्नामेंट 17 मई से दोबारा धमाल मचाने आ रहा है. भारत पाकिस्तान सैन्य तनाव के बाद पूरे 10 दिन के बाद आरसीबी और केकेआर (KKR vs RCB) के बीच होने वाले मैच से यह रीस्टार्ट होगा. इस सिलसिले में कई विदेशी खिलाड़ी अब एक-एक करके भारत आ रहे हैं. कई टीमों को इस स्थगन से झटका लगा है, लेकिन आरसीबी इससे कुछ हद तक अछूती नजर आ रही है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के सभी खिलाड़ी टीम में शामिल हो गए हैं. कल होने वाले मैच से पहले सभी विदेशी खिलाड़ी शुक्रवार को भारत पहुंचे और अभ्यास सत्र में भाग लिया, जहां बारिश ने खलल डाला, तो इसमें भी मस्ती करने से टिम डेविड नहीं चूके. 

शुक्रवार को बेंगलुरू शहर में भारी बारिश हुई. विशेषकर चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारी बारिश हुई और पूरा स्टेडियम पानी से भर गया. हालाँकि, उस समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के सभी खिलाड़ी अभ्यास कर रहे थे. खेल के बीच में जब बारिश शुरू हुई तो सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में चले गए. कल सारी रात बारिश हुई. भारी बारिश के कारण कोई भी खिलाड़ी अभ्यास के लिए आगे नहीं आया. भारी बारिश के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टिम डेविड ने हंगामा मचा दिया. बारिश हो रही थी, तो उन्होंने अपने कपड़े उतार दिए और स्टेडियम में एक छोटे बच्चे की तरह खूब हंगामेदार मस्ती की. पानी जब एक जगह जमा हो गया तो डेविड ने इसे स्विमिंग पूल जैसा बना दिया और उसी में खूब मस्ती की. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आरसीबी की ओर से साझा किया गया है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के भारत लौटने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन डेविड आए हैं और उन्होंने आते ही  तहलका मचा दिया है. 

आईपीएल 2025 शनिवार से फिर से शुरू होगा

भारत बनाम पाकिस्तान युद्ध के मद्देनजर अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया इंडियन प्रीमियर लीग 2025 टूर्नामेंट शनिवार, 17 मई से शुरू होगा. ये मैच केवल 6 स्थानों पर आयोजित किये जायेंगे. 3 जून तक चलने वाले टूर्नामेंट में 18 दिन में कुल 17 मुकाबले खेले जाएंगे. क्वालिफायर 29 मई, एलिमिनेटर 30 मई और 1 जून को दूसरा क्वालिफायर खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 3 जून को होगा. प्लेऑफ और फाइनल के लिए स्टेडियम्स का चुनाव नहीं किया गया है, हालांकि माना जा रहा है कि ईडन गार्डंस और वानखेड़े में न होकर ये फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकता है. 

IPL 2025 Reschedule: दोबारा शुरू हो रहे आईपीएल 2025 का शेड्यूल

मैच नं.दिनांकदिनमुकाबलासमयस्थान
5817 मईशनिवाररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs कोलकाता नाइट राइडर्सशाम 7:30 बजेबेंगलुरु
5918 मईरविवारराजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्सदोपहर 3:30 बजेजयपुर
6018 मईरविवारदिल्ली कैपिटल्स vs गुजरात टाइटन्सशाम 7:30 बजेदिल्ली
6119 मईसोमवारलखनऊ सुपर जायंट्स vs सनराइजर्स हैदराबाददोपहर 3:30 बजेलखनऊ
6220 मईमंगलवारचेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्सशाम 7:30 बजेदिल्ली
6321 मईबुधवारमुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्सशाम 7:30 बजेमुंबई
6422 मईगुरुवारगुजरात टाइटन्स vs लखनऊ सुपर जायंट्सशाम 7:30 बजेअहमदाबाद
6523 मईशुक्रवाररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs सनराइजर्स हैदराबादशाम 7:30 बजेबेंगलुरु
6624 मईशनिवारपंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्सशाम 7:30 बजेजयपुर
6725 मईरविवारगुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्सदोपहर 3:30 बजेअहमदाबाद
6825 मईरविवारसनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्सशाम 7:30 बजेदिल्ली
6926 मईसोमवारपंजाब किंग्स vs मुंबई इंडियंसशाम 7:30 बजेजयपुर
7027 मईमंगलवारलखनऊ सुपर जायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरशाम 7:30 बजेलखनऊ
7129 मईगुरुवारक्वालीफायर 1शाम 7:30 बजेअभी तय नहीं
7230 मईशुक्रवारएलिमिनेटरशाम 7:30 बजेअभी तय नहीं
731 जूनरविवारक्वालीफायर 2शाम 7:30 बजेअभी तय नहीं
743 जूनमंगलवारफाइनलशाम 7:30 बजेअभी तय नहीं

मयंक यादव को लेकर शर्मशार हुआ BCCI और एनसीए, एक साल में तीसरी बार उभरी चोट

MI के प्लेऑफ मुकाबलों में नहीं रहेंगे विल जैक्स और रिकल्टन, रिप्लेसमेंट में शामिल होंगे ये दो धाकड़ खिलाड़ी

2028 लॉस एंजेल्स ओलंपिक में बरसेंगे मेडल! BCCI की बड़ी पहल, करने जा रहा ये बड़ा काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version