विराट कोहली से है काफी उम्मीदें
यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला जाएगा. मौसम विभाग की मानें तो बारिश पूरा खेल बिगाड़ सकती है. प्लेऑफ के समीकरण की बात करें तो अगर आरसीबी, सीएसके को 18 रन या उससे अधिक से हरा देती है या फिर 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लेती है तो उसके पास प्लेऑफ में पहुंचने का चांस है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से काफी उम्मीदें होंगी. वैसे भी वह अब तक खेले गए मुकाबलों में इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर है. 700 रन तक पहुंचने से विराट कुछ ही रन पीछे हैं.
IPL 2024 : क्या धोनी खेल रहे हैं अपना अंतिम आईपीएल, राॅबिन उथप्पा ने इस सवाल का दिया जवाब
IPL 2024 : पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस क्यों इस बार रह गई फिसड्डी?
बारिश की है संभावना
AccuWeather के अनुसार शनिवार को बेंगलुरु में दिनभर बादल छाए रहेंगे. दोपहर में एक दो बार बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. वर्षा की संभावना 73 प्रतिशत है. बारिश की वजह से खेल धुल भी सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार बेंगलुरु शहर में शुक्रवार से अगले 24 घंटों तक तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. यह भी अनुमान लगाया गया है कि शहर में शनिवार, 18 मई को शाम 7 बजे से रात 10:30 बजे के बीच मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. पांच-पांच ओवर का मैच होने के लिए रात 10:45 बजे तक मैदान खेलने लायक हो जाना चाहिए.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. यहां की सीमाएं छोटी हैं. काफी रन बनाए जा सकते हैं. पिचें सपाट होती हैं, जिससे यह गेंदबाजों को कोई मदद नहीं करती हैं. पिच पर पहले बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि गेंद थोड़ी रुककर आती है. मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान होता है. इस मैदान पर पिछले कुछ मैचों में ऐसा देखा भी गया है. आरसीबी और सीएसके के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा सकती है. टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा.