RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स (RCB) बेंगलुरु के खिलाफ एक और हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी ने सीएसके को 2 रन से हरा दिया. मैच के दौरान एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अपनी ही टीम के एक खिलाड़ी पर गुस्सा निकालते नजर आ रहे हैं. अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाने वाले धोनी ने RCB के खिलाफ मैच के दौरान तेज गेंदबाज खलील अहमद पर अपना आपा खो दिया. यह घटना RCB की पारी के 11वें ओवर की दूसरी गेंद के बाद हुई, जब रवींद्र जडेजा ने विराट कोहली (Virat Kohli) को गेंदबाजी की, जो इस सीज़न में रिकॉर्ड सातवें अर्धशतक के करीब थे. धोनी खलील से थोड़े निराश दिखे, जो कप्तान के फील्ड सेट करने के समय अपनी सही स्थिति में नहीं थे. Viral Video MS Dhoni got angry with his players scolded them in front of Virat Kohli
धोनी ने लगाई खलील अहमद की क्लास
तेज गेंदबाज की हरकतों से नाराज धोनी ने चिल्लाते हुए कहा, ‘खलील, उधर किसी को फील्डिंग करते देखा है कभी?’ इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उस समय विराट कोहली क्रीज पर मौजूद थे. मैच की बात करें तो आयुष म्हात्रे के 94 और रवींद्र जडेजा के नाबाद 77 रन बेकार चले गए, क्योंकि आरसीबी ने सीएसके को दो रन से हराकर आईपीएल 2025 अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. कोहली ने ऑरेंज कैप पर कब्जा किया. उनका स्कोर 500 से ज्यादा हो गया है.
— The Game Changer (@TheGame_26) May 4, 2025
सीएसके ने दिया 214 रनों का लक्ष्य
आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के सामने 214 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा. इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए, CSK ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 211 रन बनाए. म्हात्रे ने 48 गेंदों में पांच छक्कों और नौ चौकों की मदद से 94 रन बनाए और जडेजा (45 गेंदों में नाबाद 77 रन, 8 चौके, 2 छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़े. हालांकि आखिरी ओवर में एमएस धोनी ने अपना विकेट गंवा दिया और यही से सीएसके का पतन शुरू हो गया.
आखिरी ओवर में 15 रन नहीं बना पाई सीएसके
आखिरी ओवर में सीएसके को 15 रनों की जरूरत थी. आखिरी ओवर में आरसीबी के गेंदबाज यश दयाल ने केवल 12 रन दिए और अपनी टीम को दो रनों से जीत दिला दी. इसी ओवर में दयाल ने धोनी को पवेलियन का रास्ता दिखाया. आरसीबी के लिए लुंगी एनगिडी ने 3/30 के आंकड़े के साथ वापसी की. इससे पहले, जैकब बेथेल (55), विराट कोहली (62) और रोमारियो शेफर्ड (नाबाद 53) के अर्धशतकों ने आरसीबी को पांच विकेट पर 213 रन तक पहुंचाया.
शेफर्ड ने खेली कमाल की पारी
बेथेल और कोहली ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़कर मजबूत स्थिति तैयार की, जबकि शेफर्ड ने चार चौकों और छह छक्कों की मदद से केवल 14 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए, जो इस सत्र का सबसे तेज अर्धशतक और संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. सीएसके के लिए मथीषा पथिराना ने अपनी लय पाई और 3-0-36-3 का आंकड़ा पेश किया. कुल मिलाकर सीएसके ने मैच जीतने के लिए जी-जान लगा दी, लेकिन छोटे अंतर से उसे हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें:-
एक और PSL खिलाड़ी IPL 2025 में होगा शामिल, ग्लेन मैक्सवेल की जगह पंजाब किंग्स ने इन्हें बुलाया
IPL 2025 में स्पिनरों का जलवा ज्यादा, झटके ज्यादा विकेट, पीयूष चावला ने आंकड़ों में समझाया इसका कारण
खलील को गेंद थमाकर धोनी ने किया ब्लंडर! हेड कोच फ्लेमिंग ने हटाया पर्दा, कही यह बात