विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड किए अपने नाम, IPL में 300 छक्के से लेकर CSK के खिलाफ सबसे अधिक रन तक
RCB vs CSK: विराट कोहली ने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक बार फिर अपना मास्टर क्लास दिखाया है. उन्होंने 33 गेंद पर 62 रनों की बेजोड़ पारी खेली और आईपीएल के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वह सीएसके के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. साथ ही आईपीएल में 300 से अधिक छक्को का रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया है. आरसीबी ने सीएसके को 215 रनों का लक्ष्य दिया है.
By AmleshNandan Sinha | May 3, 2025 9:34 PM
RCB vs CSK: शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मुकाबले में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बच्चा जमकर बोला. उन्होंने एक दो नहीं कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. इस मुकाबले में विराट कोहली ने 300 आईपीएल छक्कों का रिकॉर्ड बना. इससे पहले किसी भी खिलाड़ी ने आईपीएल में इतने छक्के नहीं लगाए. इसके साथ ही कोहली सीएसके के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने आज के मैच में 33 गेंद पर 62 रन बनाए और 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. अब तक आईपीएल में खेले गए मुकाबले में कोहली ने सीएसके के खिलाफ 1146 रन बनाए, जो अब तक किसी भी बल्लेबाज ने नहीं बनाए. इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 1134 रन मारे थे. कोहली और जैकब बेथल ने अपनी टीम के लिए 10 ओवर के अंदर 97 रन जोड़े. Virat Kohli has many records to his name from 300 sixes in IPL to most runs against CSK
रोमिरियो शेफर्ड ने निकाल दी खलील अहमद की हवा
विराट कोहली और बेथल के आउट होने के बाद आरसीबी की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई थी, क्योंकि टीम ने 13 रन के अंदर अपने तीन विकेट गंवा दिए. देवदत्त पडिक्कल, कप्ताना रजत पाटीदार और जितेश शर्मा छोटे-छोटे स्कोर पर आउट हो गए. वह तो भला हो रोमारिओ शेफर्ड का जिन्होंने आखिरी के ओवरो में आकर 14 गेंद पर नाबाद 53 रन जड़ दिए और अपनी टीम को 200 के स्कोर के पार पहुंचा दिया. आरसीबी ने सीएसके को जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य दिया है. शेफर्ड ने खलील अहमद के एक ओवर में 33 रन बटोरे और इस गेंदबाज को शर्मसार कर दिया.