RCB vs DC: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों ही टीमें 12-12 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह नंबर वन पर पहुंच जाएगी. कुल मिलाकर प्रशंसकों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. आरसीबी को अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (RCB) से आज भी एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. दोनों ही टीमों ने अपना पिछला मुकाबला जीता हुआ है. दिल्ली ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था, जबकि आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स पर शानदार जीत दर्ज की थी. दिल्ली आज जब पहले बल्लेबाजी करेगी तो उसे एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना होगा. DC is batting first after losing the toss can face tough competition from RCB
विराट कोहली की बल्लेबाजी दूसरी पारी में दिखेगी
टॉस जीतने के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा है और मुझे नहीं लगता कि इसमें बहुत ज्यादा बदलाव होने वाला है और हम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करते हैं. यह हमारे घर पर हमारी पहली जीत है और हम अच्छा क्रिकेट खेलना जारी रखने की कोशिश करेंगे. हर मैच में हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए हम सीखते रहना चाहते हैं. साल्ट की जगह बेथेल को प्लेइंग इलेवन शामिल किया गया है.
टॉस के बाद डीसी के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा, ‘यह भी एक फायदा है, लेकिन अगर हम टॉस जीतते, तो मुझे लगता है कि हम केवल बल्लेबाजी करते और दूसरी पारी में विकेट का इस्तेमाल करते. पिछले गेम में ओस नहीं थी, लेकिन मुंबई के खिलाफ खेल में थोड़ी ओस थी. उनके (एलएसजी) पास शीर्ष पर दो विदेशी बल्लेबाज थे, इसलिए मैं उनके खिलाफ गेंदबाजी करना चाहता था. मैं अच्छी लय के साथ गेंदबाजी कर रहा था, योजना लगातार चार ओवर गेंदबाजी करने की नहीं थी, लेकिन मैंने अच्छी गेंदबाजी जारी रखी, इसलिए मैंने इसे जारी रखा. फाफ वापस आ गया है और हम परिस्थिति के अनुसार इम्पैक्ट खिलाड़ी का चयन करेंगे.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन) : फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
इंपैक्ट सब : आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन) : विराट कोहली, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेट कीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इंपैक्ट सब : देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख दार सलाम, मनोज भंडगे, स्वप्निल सिंह.
ये भी पढ़ें…
बैक टू बैक 2 छक्के फिर आउट, LSG के 156.7 KMPH वाले गेंदबाज ने रोहित से ऐसे लिया बदला
दिग्वेश राठी ने सिग्नेचर सेलिब्रेशन से वानखेड़े को कराया चुप, रिकल्टन की धमाकेदार पारी का किया अंत