26.9 C
Ranchi
Advertisement

RCB vs DC Pitch Report & Match Preview: बेंगलुरु में किसका चलेगा जलवा, ऐसा होगा चिन्नास्वामी का पिच

RCB vs DC Pitch Report & Match Preview: आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच 10 अप्रैल को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला होगा. RCB इस सीजन में शानदार फॉर्म में है, जबकि DC ने अजेय रहते हुए लगातार जीत दर्ज की है.

RCB vs DC Pitch Report & Match Preview: आईपीएल 2025 का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है और 10 अप्रैल को टूर्नामेंट का 24वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा. यह हाई-वोल्टेज मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम को खेला जाएगा, जहां एक बार फिर बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी अहम बातें और पिच का हाल.

टीमें हैं दमदार होगा कांटे का मुकाबला

RCB इस सीज़न में अब तक 4 में से 3 मैच जीत चुकी है और अपने होम ग्राउंड पर टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. पिछली जीत मुंबई इंडियंस के खिलाफ आई थी, जहां उन्होंने 12 रनों से मुकाबला जीता.

RCB की संभावित Playing ix

रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल साल्ट,जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड,जोश हेजलवुड, रसिख डार, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा

DC की संभावित Playing ix

केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान) ट्रिस्टन स्टब्स,मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार

कौन भारी पड़ेगा किस पर?

RCB को उसके होम ग्राउंड का फायदा जरूर मिलेगा, लेकिन DC की अब तक की अजेय फॉर्म उसे और खतरनाक बनाती है. दोनों टीमों के पास मैच विनर्स हैं और एक हाई स्कोरिंग थ्रिलर मुकाबले की उम्मीद की जा रही है.

विराट और स्टार्क के बीच होगी टक्कर

आईपीएल 2025 के मुकाबले में विराट कोहली और मिचेल स्टार्क के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी. कोहली ने स्टार्क के खिलाफ टी20 क्रिकेट में 31 गेंदों पर 72 रन बनाए हैं लेकिन इस सत्र में स्टार्क शानदार फॉर्म में हैं. जिन्होंने तीन मैचों में 11 की औसत से 9 विकेट लिए हैं. पावरप्ले में दोनों की भिड़ंत बेहद महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि यह दोनों टीमों के लिए मैच का रूख तय कर सकता है. इसके अलावा, बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव भी कोहली के लिए चुनौती पेश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel