गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 147 रन
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल क्रमश:1 और 2 रन बनाकर आउट हो गए. तीसरे नंबर के बल्लेबाज साई सुदर्शन 6 रन बनाकर आउट हो गए. शाहरुख खान और डेविड मिलर ने टीम की पारी को संभाला. दोनों ने टीम के 61 रनों की साझेदारी की. राहुल तेवतिया ने भी 35 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. राशिद खान कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और 14 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हो गए.
आरसीबी की गेंदबाजी रही शानदार
गेंदबाजी की बात करें तो आरसीबी की गेंदबाजी आज शानदार रही. गेंदबाजों ने पावर प्ले में ही तीन विकेट निकाल लिए. मोहम्मद सिराज ने दो और कैमरुन ग्रीन ने एक विकेट चटकाए. बाद में विजयकुमार व्याकस ने दो विकेट चकटकाकर गुजरात की कमर तोड़ दी. दो सफलता यश दयाल को भी मिली. शुरुआती हारों से उबरते हुए आरसीबी ने आज शानदार प्रदर्शन किया. अब बल्लेबाजी में देखना होगा कि इस टीम के बल्लेबाज इस छोटे से लक्ष्य को कितने ओवर में हासिल करते हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार विशक.
इंपैक्ट प्लेयर : अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, आकाश दीप, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई.
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुबमन गिल (सी), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.
इंपैक्ट प्लेयर : संदीप वारियर, शरथ बीआर, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव