‘हमें पता था IPL दुबारा शुरू होगा, इसलिए नहीं छोड़ी प्रैक्टिस’ KKR स्टार का बड़ा खुलासा

RCB vs KKR: शनिवार से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 दुबारा शुरू होने वाला है. पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. केकेआर के स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे ने इस मुकाबले से पहले कहा कि हम जानते थे कि आईपीएल दुबारा शुरू होगा, इसलिए हमने अभ्यास नहीं छोड़ा था. एक हार केकेआर को बाहर कर देगी.

By AmleshNandan Sinha | May 16, 2025 8:31 PM
an image

RCB vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज मनीष पांडे ने कहा कि उनकी टीम ने आईपीएल स्थगित होने के बाद भी अभ्यास नहीं छोड़ा था क्योंकि उन्हें पता था कि लीग दोबारा शुरू होगी और इस छोटे ब्रेक से उन्हें लय हासिल करने में मदद मिली. केकेआर का सामना शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा और प्लेआफ की उम्मीदें बरकरार रखने के लिये उसे हर हालत में जीत दर्ज करनी है. पांडे ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘टूर्नामेंट बीच में स्थगित होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा क्योंकि पेशेवर क्रिकेट होने के नाते हमें पता है कि क्या करना है. हमें पता था कि टूर्नामेंट फिर शुरू होगा लेकिन यह नहीं पता था कि कब होगा. यह अच्छी बात है कि ब्रेक लंबा नहीं रहा.’ We knew IPL will start again we did not skip practice KKR star big revelation

कुछ मैच हारने का है अफसोस

मनीष पांडे ने कहा, ‘हम जिम जा रहे थे और खेल पर काम कर रहे थे. पूरी टीम यहां है और सभी अच्छे प्रदर्शन को बेकरार हैं.’ आरसीबी से हारने पर केकेआर की प्लेआफ की उम्मीदें खत्म हो जायेंगी लेकिन पांडे इसका दबाव नहीं ले रहे. उन्होंने कहा, ‘यहां से खोने के लिये कुछ नहीं है. हम टूर्नामेंट में इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. लेकिन बीच में कुछ मैच हार गए. काश वे मैच हमने जीते होते लेकिन अभी दो मैच बाकी है और हम बेहतरीन खेल दिखाना चाहते हैं.’

लगातार जीत आईपीएल के लिए जरूरी

पांडे ने कहा, ‘पिछली बार हमने लगातार कई मैच जीते जो आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में जरूरी है. इस बार हम एक जीत रहे थे तो एक हार रहे थे. पूरे टूर्नामेंट में ऐसा ही हुआ. उम्मीद है कि अगले साल मजबूत कोर होगी और हम पिछले साल की तरह लगातार मैच जीत सकेंगे.’ भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और सैन्य टकराव के कारण स्थगित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बीच होने वाले मुकाबले के साथ फिर से शुरू होगा, जिसमें सभी की निगाहें हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली पर होंगी.

आरसीबी को प्लेऑफ के लिए केवल एक जीत की जरूरत

आरसीबी 11 मैचों में 16 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है और यहां जीत टीम के लिए प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर देगी. केकेआर 12 मैचों में 11 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है और एक भी हार मौजूदा चैंपियन की नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को खत्म कर देगी. लीग की रुकावट से पहले दोनों टीमें शानदार लय में थीं. आरसीबी ने जहां अपने पिछले चारों मैचों में जीत दर्ज की है वहीं केकेआर की टीम लगातार दो जीत के साथ इस मैच में उतरेगी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि ये टीमों अपनी लय को किस तरह से बनाये रखती हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह.
कोलकाता नाइट राइडर्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसोदिया, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, एनरिक नॉर्किया, स्पेंसर जॉनसन.

ये भी पढ़ें…

रोहित शर्मा को मिला बड़ा सम्मान, माता-पिता ने वानखेड़े में किया बेटे के नाम वाले स्टैंड का उद्घाटन

वादे से मुकरा BCCI, इसलिए विराट कोहली ने लिया संन्यास? रिपोर्ट में किया गया बड़ा दावा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version