RCB vs PBKS IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का मैच नंबर 34 बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जा रहा है. बारिश की वजह से टॉस 9:30 बजे रात में हुआ. ओवरों में कटौती की गई है. एक पारी 14 ओवर की होगी. 4 ओवर का पावर प्ले होगा. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टॉस जीतकर बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करनी होगी. 14 ओवर का मुकाबला होने की वजह से फैंस को एक थ्रीलर मैच देखने का आनंद मिलेगा.
3 गेंदबाज 4-4 ओवर करेंगे गेंदबाजी
चूंकी मैच को घटाकर 14 ओवर का कर दिया गया है. इसमें तीन गेंदबाज अधिकतम 4 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं और एक गेंदबाज शेष 2 ओवर गेंदबाजी कर सकता है. खेल से पहले कुछ बूंदाबांदी हुई, फिर बारिश तेज हो गई. आरसीबी का आईपीएल 2025 अभियान अब तक काफी असामान्य रहा है. घर के बाहर चार जीत के साथ शानदार प्रदर्शन, लेकिन घर पर दो हार के बाद आज तीसरी हार से बचने के लिए हर कोशिश होगी. उम्मीद है कि वे आखिरकार घरेलू मैदान पर अपनी हार का सिलसिला तोड़ देंगे.
टॉस के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह लक्ष्य का पीछा करने के लिए एक अच्छा मैदान है और यह बारिश से बाधित खेल है. ओवर कम कर दिए गए हैं. विकेट कैसे खेलेगा इसका उचित अंदाजा लगाना होगा और यही हमेशा से योजना थी. मैक्सवेल की जगह स्टोइनिस आए हैं और हरप्रीत बरार को शामिल किया गया है. हमें सही खिलाड़ियों को सही जगह पर रखने की जरूरत है.’ आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा, ‘हमें परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालने में होशियार होना होगा. हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे. थोड़ा गीला, लेकिन सतह कठोर दिख रही है, हम बोर्ड पर अच्छा स्कोर खड़ा करेंगे. वही टीम, लेकिन मैं इंपैक्ट खिलाड़ी को लेकर उलझन में हूं.’
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन) : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल.
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : प्रियांश आर्य, नेहल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार विशक, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, पायला अविनाश, मुशीर खान, हरनूर सिंह, कुलदीप सेन, अजमतुल्लाह उमरजई, एरोन हार्डी, विष्णु विनोद, मार्कस स्टोइनिस.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी.
यह भी पढ़ें…
बिना पलक झपकाए, बिना हिले, रोहित को एकटक निहारते रहे ट्रैविस हेड, आखिर ऐसा क्या हुआ था?
18 साल का हुआ IPL, पढ़ें लीग के 5 सबसे हाई स्कोरिंग मुकाबले, चार तो केवल 2024 में ही आए
CSK में शामिल हुआ यह खतरनाक बल्लेबाज, धोनी ने खेला बड़ा दांव, टी20 में खेल चुका है 162 रनों की पारी