एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने उतरेंगे विराट कोहली, पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी की परीक्षा

RCB vs PBKS IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला पंजाब किंग्स से होने वाला है. इस मुकाबले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. इस समय इस सूची में डेविड वॉर्नर की बराबरी पर हैंख, जिन्होंने 66 बार यह कारनामा किया है. आरसीबी को पंजाब के खिलाफ सतर्क रहना होगा, क्योंकि इस टीम ने अपने पिछले मुकाबले में 111 रनों के छोटे से स्कोर का बचाव किया है, वह भी भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ

By AmleshNandan Sinha | April 18, 2025 5:33 PM
an image

RCB vs PBKS IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) शुक्रवार को अपने होम ग्राउंड पर पंजाब किंग्स (PBKS) से भिड़ने के लिए तैयार है. दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. अंक तालिका देखें तो आरसीबी तीसरे और पंजाब किंग्स चौथे नंबर पर है. आज के मुकाबले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर से आगे निकलने का लक्ष्य रखेंगे. कोहली के पास आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर करने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. अब तक उन्होंने 66 बार यह कारनामा किया है और डेविड वॉर्नर के बराबर खड़े हैं. एक और 50 प्लस का स्कोर कर वह इतिहास बना सकते हैं. आरसीबी एक और चीज से बचना चाहेगा. वह अपने घर में तीसरी हार नहीं झेलना चाहेगा. इससे पहले वह दो मैच बेंगलुरु में हार चुका है. गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को यहां हराया है. Virat Kohli try to make another big record RCB test against Punjab Kings

कोहली के नाम आईपीएल में 8000 से ज्यादा रन

विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में अब तक 66 बार 50 प्लस का स्कोर किया है. उनके नाम 58 अर्धशतक और 8 शतक हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली ने मौजूदा सीजन में अब तक 6 मुकाबलों में 143.35 के स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में कोहली छठे नंबर पर हैं. उनके बल्ले से इस सीजन में अब तक 20 चौके और 10 छक्के निकले हैं. आईपीएल में अब तक कोहली के नाम 8252 रन हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 113 रन है.

पंजाब किंग्स की ताकत

पंजाब की बल्लेबाजी शानदार है, ओपनर से लेकर निचले मध्यक्रम तक उनकी टीम में बहुत अधिक प्रतिभा और शक्ति मौजूद है. उन्हें ऐसा करने की जरूरत है, ताकि गेंदबाजी इकाई की भरपाई की जा सके जो कभी उतार-चढ़ाव से गुजरी है. हालांकि अपने पिछले मैच में उन्होंने हार के मुंह से जीत छीन ली, डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर के खिलाफ उन्होंने आईपीएल रिकॉर्ड 111 रनों का बचाव किया. 245 रनों का बचाव करने में विफल होने के बाद यह उनका अगला मैच था. वास्तव में यह एक ऐसी टीम है जिसे समझने की कोशिश करनी होगी.

आारसीबी की ताकत

आरसीबी को फिल साल्ट से एक और तेज शुरुआत की उम्मीद होगी. उन्होंने पिछले मैच में 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 33 गेंद पर 65 रन बना डाले थे. कोहली ने 45 गेंद पर नाबाद 62 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाकर मैदान से लौटे. लेकिन यह कप्तान रजत पाटीदार की स्पिन के खिलाफ हिटिंग क्षमता पर निर्भर करेगा, जो आत्मविश्वास से भरे चहल और किफायती मैक्सवेल के खिलाफ होगा. विराट कोहली से उम्मीद की जाएगी कि वे सब कुछ एक साथ जोड़ेंगे, लेकिन तेज गति से रन बनाना पंजाब की टीम के खिलाफ महत्वपूर्ण होगा, जिसमें सभी तरह की मारक क्षमता और आक्रामक इरादे हैं जो एक आईपीएल टीम चाहती है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार विशक, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, पायला अविनाश, मुशीर खान, हरनूर सिंह, कुलदीप सेन, अजमतुल्लाह उमरजई, एरोन हार्डी, विष्णु विनोद, मार्कस स्टोइनिस.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी.

ये भी पढ़ें…

दिल से दूर नहीं इशान, नीता अंबानी ने बच्चे की तरह किया दुलार, भावुक दिखे किशन

रोहित शर्मा ने लगाया खास शतक, विराट, गेल और डिविलियर्स की लिस्ट में हुए शामिल

डेल स्टेन का दावा फेल; तो पहले, मारी कल्टी, फिर मारी पलटी और खुद को ही कर दिया ट्रोल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version