RCB vs RR, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के क्वालीफायर में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हो रहा है. हारने वाली टीम आईपीएल से बाहर हो जाएगी. जीतने वाली की क्वालीफायर दो में सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला करना होगा. मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. इस सीजन का अब केवल तीन ही मुकाबला बचा है. इन्हीं तीन मुकाबलों में विजेता का फैसला हो जाएगा. आरसीबी ने अपने पिछले छह मुकाबले बेहत शानदार अंदाज में जीते हैं, जबकि राजस्थान को पिछले चार मुकाबलों को हार का सामना करना पड़ा है. दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है.
Big News: बिकने वाली है कोहली की RCB फ्रेंचाइजी, मालिक ने रखी है इतनी कीमत
RCB पहले ही जीत जाती ट्रॉफी तो नहीं होती मौतें…, कुछ और कहता है गावस्कर का विश्लेषण
RCB पर लग सकता है बैन, बेंगलुरु भगदड़ के बाद बड़े एक्शन की तैयारी में BCCI
‘फाइनल तक पिता ने मुझसे बात नहीं की’, श्रेयस की डांट के बाद शशांक सिंह के साथ जो हुआ