23 C
Ranchi
Advertisement

दुनिया बचाने निकली RCB, हरे रंग की जर्सी पहनकर राजस्थान के खिलाफ मैदान पर उतरी टीम

RCB vs RR: रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है. आरसीबी की टीम हरे रंग की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी है. ऐसा वह हर सीजन के एक मैच में करती है. आरसीबी आम लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए ऐसा करता है. कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस के बाद बताया कि लोगें को अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से हम हरी जर्सी में खेल रहे हैं.

RCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL 2025 सीजन के 28वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. आरसीबी की पूरी टीम हरे रंग की जर्सी में नजर आई. RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने पुष्टि की कि उनकी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है और टीम अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए हरी जर्सी पहन रही है. उन्होंने टॉस के बाद कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. सतह काफी सख्त और अच्छी लग रही है. हमें पता चल जाएगा कि पिच कैसा व्यवहार करती है. हरी जर्सी अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए है. हमारे लिए वही टीम है.’ RCB came out to save the world team on field against RR wearing green jersey

RCB vs RR: सैमसन भी करना चाहते थे पहले गेंदबाजी

दूसरी ओर, आरसीबी के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने एक बदलाव किया है और फजलहक फारूकी की जगह वानिंदु हसरंगा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, ‘वास्तव में हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. स्थानीय जानकारी के अनुसार आमतौर पर बल्लेबाजी करना बेहतर होता है. हम परिस्थितियों को जानते हैं और अगर हम विपक्ष का सम्मान करते हैं और क्षमता के अनुसार खेलते हैं तो मुझे लगता है कि हम ठीक रहेंगे. उतार-चढ़ाव होते रहते हैं, ड्रेसिंग रूम में संदेह को प्रवेश नहीं करने देना चाहिए. हसरंगा हमारे फारूकी की जगह लेंगे.’

यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. आरसीबी ने अब तक 5 मुकाबलों में तीन जीत दर्ज कर 6 अंक हासिल किए है. इस समय आरसीबी अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है. जबकि संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को 5 में से केवल दो मुकाबलों में जीत मिली है. अंक तालिका में छलांग लगाने के लिए दोनों को ही जीत की बेहद जरूरत है. जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, टीमों की टेंशन भी बढ़ती जा रही है. अब गलती करने वाली टीमें प्लेऑफ से बाहर होने लगेंगी. RCB came out to save the world

RCB vs RR: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट : शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, कुमार कार्तिकेय, फजलहक फारूकी, कुणाल राठौड़.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल.
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट : देवदत्त पडिक्कल, रसिख सलाम, मनोज भंडगे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel