आखिरकार घर में जीता RCB, विराट के बल्ले से धमाल के बाद हेजलवुड की कातिलाना गेंदबाजी

RCB vs RR: गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. पहले विराट कोहली के 70 रनों की दमदार पारी के बाद जोश हेजलवुड के 4 विकेट के दम पर आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स पर यह जीत मिली. आरआर एक बार फिर जीती हुई बाजी हार गया. ध्रुव जुरेल अपनी टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे, लेकिन जैसे ही 19वें ओवर में उनका विकेट गिरा टीम धराशायी हो गई.

By AmleshNandan Sinha | April 24, 2025 11:44 PM
an image

RCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुरुवार को एक बेहद करीबी और रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अपना मुकाबला जीत लिया है. इस सीजन में यह आरसीबी का पहले होम ग्राउंड पर पहली जीत है, साथ ही टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस सीजन में अपने घर में पहला अर्धशतक भी जड़ा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 205 का स्कोर बनाया, जिसमें कोहली के 70 रन और देवदत्त पडिक्कल के 50 रन थे. विराट ने 42 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 70 रन बनाए. कोहली के रन 166.67 के स्ट्राइक रेट से आए. RCB finally won at home after Virat Kohli batting performance Josh Hazlewood lethal bowling

बेहतर शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया आरआर

206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरआर की शुरुआत अच्छी रही. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ बेहतर शुरुआत की. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की. यह साझेदारी तब टूटी, जब सूर्यवंशी 12 गेंद पर 16 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए. उसके बाद जायसवाल ने 19 गेंद पर 49 रनों की पारी खेली. जायसवाल के 3 छक्के और 7 चौके की पारी का अंत जोश हेजलवुड ने किया. उन्होंने इस बल्लेबाज को रोमारियो शेफर्ड के हाथों कैच करा दिया.

ध्रुव जुरेल का विकेट टर्निंग प्वाइंट

72 के स्कोर पर आरआर ने अपना दूसरा विकेट छठे ओवर में गंवाया. इसके बाद टीम ने समय-समय पर अपने विकेट गंवाए. ध्रुव जुरेल से एक बार फिर उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने निराश किया और 34 गेंद पर 47 रन बनाकर 19वें ओवर में पवेलियन लौट गए. हेजलवुड ने उनको विकेट के पीछे कैच कराया, जहां मैदानी अंपायर ने नॉटआउट का फैसला दिया, लेकिन आरसीबी ने रिव्यू का फैसला किया और इस महत्वपूर्ण बल्लेबाज का विकेट हासिल कर लिया. आखिरी ओवर में आरआर को 17 रनों की जरूरत थी, लेकिन वह 11 रन पीछे रह गए.

घर में आरसीबी ने दर्ज की पहली जीत

आरसीबी के घर में पहली जीत के हीरो रहे जोश हेजलवुड, जिन्होंने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की और 4 बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए. दो महत्वपूर्ण विकेट क्रुणाल पांड्या के नाम रहे. उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट हासिल किए. एक-एक सफलता भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल को मिली. 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरआर की टीम 194 रन ही बना सकी. आरसीबी ने एक और जीत दर्ज कर 12 अंक हासिल कर लिए हैं और अंक तालिका में तीसरे नंबर पर खुद को मजबूत कर लिया है.

ये भी पढ़ें…

RCB vs RR: रियान पराग ने छोड़ा फिल सॉल्ट का कैच तो सुनील गावस्कर ने लगाई फटकार

पहलगाम आतंकी हमले का असर क्रिकेट पर, भारत में नहीं किया जाएगा PSL का प्रसारण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version