Rishabh Pant and Sanjiv Goenka: IPL 2025 में इस प्रीमयर लीग के इतिहास के सबसे मंहगे सितारे ऋषभ पंत अपने पहले मैच में पूरी तरह निराश करते दिखे. उन्होंने 6 गेंद पर 0 रन बनाए, तो कप्तानी में खराब निर्णय लिए और अंत में एक आसान सा स्टंपिंग छोड़ दी, जिसके कारण आईपीएल 2025 के पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद कई चीजें वायरल हुईं, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा कप्तान ऋषभ पंत की टीम के मालिक संजीव गोयनका से बात करते हुए तस्वीरें. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल तस्वीरों ने फैंस को पिछले सीजन की एक घटना की याद भी दिला दी. DC vs LSG
एलएसजी के लिए यह हार खासतौर पर इसलिए भी निराशाजनक रही क्योंकि उन्होंने जीत की स्थिति से मुकाबला गंवा दिया. हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत को टीम के कोच जस्टिन लैंगर और मालिक संजीव गोयनका के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. इन तस्वीरों ने फैंस को पिछले सीजन की एक मशहूर घटना की याद दिला दी, जब हार के बाद गोयनका को तत्कालीन कप्तान केएल राहुल से बात करते हुए देखा गया था.
उस चर्चा के बाद एलएसजी ने राहुल को रिलीज कर दिया और नए कप्तान की तलाश शुरू की, जो अंत में पंत पर 27 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाने के साथ खत्म हुई. इस बार भी फैंस मीम्स और ट्वीट्स के जरिए अनुमान लगा रहे हैं कि गोयनका और पंत के बीच क्या बातचीत हुई होगी. सोशल मीडिया पर इस मुलाकात से जुड़े कुछ बेहतरीन ट्वीट्स और प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
Sanjiv Goenka to rishabh pant 😂#DCvsLSG #TATAIPL2025#RishabhPant pic.twitter.com/VMI6k2VM83
— HEEBA KHAN (@HeebaKhan86) March 24, 2025
Sanjiv Goenka after Rishab Pant got dismissed for a duck and missed stumping:#LSGvsDC #DCvsLSG #IPL2025 pic.twitter.com/TBEoFCG9Gr
— Charismatic (@swapnilarsekar) March 25, 2025
Sanjiv Goenka having a chat with Rishabh Pant. pic.twitter.com/6H6WTCxoVc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 24, 2025
संजीव गोएनका ने पोस्ट कर रखी अपनी बात
एलएसजी की इस हार और पंत-गोयनका की वायरल तस्वीर ने आईपीएल 2025 की शुरुआत को और भी दिलचस्प बना दिया है. लेकिन इन सभी वायरल बातों के बीच संजीव गोयनका ने भी तस्वीरें पोस्ट कीं. ऐसा लगता है कि जैसे वे इस तरह के मीम्स के वायरल होने की उम्मीद ही कर रहे थे. उन्होंने मैच के अगले दिन यानी आज 25 मार्च को सुबह सोशल मीडिया एक्स पर ऋषभ पंत के साथ तस्वीरें डालते हुए लिखा, “मैदान पर जोश, मैदान से बाहर सौहार्द. अगले मैच का इंतजार है.”
Intensity on the ground, camaraderie off it. Looking ahead to the next one. #LSG #LSGvsDC pic.twitter.com/dGjlTlVBk7
— Dr. Sanjiv Goenka (@DrSanjivGoenka) March 25, 2025
DC vs LSG मैच में क्या हुआ?
विशाखापत्तनम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 210 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. जवाब में दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और 113 के स्कोर पर उनके छह विकेट गिर चुके थे. ऐसा लग रहा था कि एलएसजी यह मुकाबला आसानी से जीत जाएगा, लेकिन तभी आशुतोष शर्मा और विपराज निगम की आतिशी पारियों ने बाजी पलट दी.
आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आशुतोष ने 66 रनों की नाबाद पारी खेली और डीसी को एक विकेट से ऐतिहासिक जीत दिला दी. इस हार के साथ ही ऋषभ पंत को अपने पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, जबकि एलएसजी ने उन्हें इस सीजन की नीलामी में रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.
हार के बाद ऋषभ पंत ने क्या कहा?
मैच के बाद ऋषभ पंत ने हार पर बात करते हुए कहा कि उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और इस विकेट पर स्कोर भी काफी मजबूत था. उन्होंने बताया कि एक टीम के रूप में एलएसजी हर मैच से सकारात्मक चीजें सीखने की कोशिश कर रही है. पंत ने माना कि शुरुआती विकेट मिलने के बावजूद यह एक अच्छी बल्लेबाजी वाली पिच थी, इसलिए बुनियादी बातों को सही रखना जरूरी था.
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि आशुतोष शर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स और विप्रज निगम के साथ हुई साझेदारियों ने मैच को दिल्ली की ओर मोड़ दिया. विप्रज निगम की पारी को खास बताते हुए पंत ने कहा कि उन्होंने एलएसजी से मैच दूर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने माना कि गेंदबाजों के पास मौके थे, लेकिन टीम को बुनियादी गलतियों को सुधारने की जरूरत है. पंत ने यह भी कहा कि उनकी टीम अभी खुद को स्थापित कर रही है और इस हार से कई सकारात्मक चीजें सीखने को मिली हैं.
ऋषभ पंत की वजह से हारे नवाब! जिसका उन्हें मलाल नहीं; नाजुक क्षण में LSG को यह गलती पड़ी भारी
DC vs LSG: इंपैक्ट बनकर आए आशुतोष ने की विस्फोटक बल्लेबाजी, लखनऊ से छी मैच, बनाया महारिकॉर्ड
Big News: बिकने वाली है कोहली की RCB फ्रेंचाइजी, मालिक ने रखी है इतनी कीमत
RCB पहले ही जीत जाती ट्रॉफी तो नहीं होती मौतें…, कुछ और कहता है गावस्कर का विश्लेषण
RCB पर लग सकता है बैन, बेंगलुरु भगदड़ के बाद बड़े एक्शन की तैयारी में BCCI
‘फाइनल तक पिता ने मुझसे बात नहीं की’, श्रेयस की डांट के बाद शशांक सिंह के साथ जो हुआ