IPL 2025 GT vs MI- Rohit Sharma Eyeing on 2 IPL Records: मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल खिताब दिला चुके पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ एक और बड़ी पारी खेलकर अपने शानदार टी20 करियर में एक और उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. फिलहाल, रोहित आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 262 पारियों में 6,921 रन बनाए हैं, उनका औसत 29.83 और स्ट्राइक रेट 132.00 है. उनके नाम दो शतक और 46 अर्धशतक दर्ज हैं. मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में 7,000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बनने से सिर्फ 79 रन दूर हैं.
इस सूची में शीर्ष पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिन्होंने 263 मैचों और 255 पारियों में 8,509 रन बनाए हैं. उनका औसत 39.57 और स्ट्राइक रेट 132.60 से अधिक है. कोहली ने आईपीएल में 8 शतक और 62 अर्धशतक लगाए हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा ही हैं. तीसरे नंबर पर शिखर धवन हैं, जिनके नाम पर 6769 रन हैं.
रोहित ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत डेक्कन चार्जर्स के साथ की थी और 2008 से 2010 तक उनके लिए खेले. उन्होंने इस टीम के लिए 45 मैचों और 44 पारियों में 1,170 रन बनाए, औसत 30.79 और स्ट्राइक रेट 131 से ज्यादा रहा. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76* रहा और उन्होंने आठ अर्धशतक जड़े. मुंबई इंडियंस के लिए रोहित ने 222 मैचों और 218 पारियों में 5,751 रन बनाए हैं, उनका औसत 29.64 और स्ट्राइक रेट 132 से ऊपर रहा है. उन्होंने MI के लिए दो शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं.
300 छक्के से बस इतने दूर रोहित
इसके अलावा, रोहित आईपीएल में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय और कुल मिलाकर दूसरे बल्लेबाज बनने से भी सिर्फ तीन छक्के दूर हैं. रोहित के नाम पर 297 छक्के दर्ज हैं. वहीं पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, जिनके नाम 357 छक्के हैं. जबकि तीसरे नंबर पर 290 छक्के के साथ विराट कोहली विराजमान हैं.
आईपीएल 2025 के मौजूदा सीजन में रोहित ने 10 मैचों में 32.55 के औसत और 155 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 76* रहा है. शुरुआती पांच मैचों में सिर्फ 56 रन बनाने के बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और अगले पांच मुकाबलों में तीन अर्धशतकों के साथ 234 रन ठोके, औसत 58.50 रहा.
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मंगलवार, 6 मई को मुकाबला होना है. मैच से पहले MI के हेड कोच महेला जयवर्धने ने कहा, “रोहित जिस तरह से अब अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदल रहे हैं, वो टीम के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रहा है. हमारे बल्लेबाजी क्रम को एक मजबूत शुरुआत की ज़रूरत होती है और रोहित-रायन (रिकलटन) की जोड़ी यह काम अच्छे से कर रही है. रायन को भी उनके साथ खेलने से शानदार अनुभव मिल रहा है.”
MI vs GT दोनों टीमों का स्क्वॉड
गुजरात टाइटंस टीम: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, शेरफेन रदरफोर्ड, मानव सूथार, कुमार कुशाग्र, गुर्नूर बराड़, निशांत सिंधु, कुलवंत खेझरोलिया, करीम जनत, जयंत यादव, दसुन शनाका.
मुंबई इंडियंस टीम: रेयान रिकलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा, राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉपली, मिचेल सैंटनर, अश्विनी कुमार, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, रघु शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जैकब्स.
विप्रज निगम के आउट होते ही चहक उठीं काव्या मारन, ऐसे आक्रामक रिएक्शन देकर मनाया जश्न