IPL 2025 RR vs KKR: केकेआर ने जीता टॉस, गेंदबाजी का किया फैसला, देखें Playing 11

IPL 2025 RR vs KKR: डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. दोनों ही टीमों का यह दूसरा मुकाबला है.

By Ayush Raj Dwivedi | March 26, 2025 7:20 PM
an image

IPL 2025 RR vs KKR: डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर की टीम का आईपीएल 2025 में पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा. यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा. केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. केकेआर की शुरुआत इस सीजन में काफी खराब रही. केकेआर को अपने पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जबकि राजस्थान रॉयल्स को भी अपने पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी. हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से शिकस्त दी थी.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम: क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (सी), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

RR vs KKR: गुवाहाटी में आईपीएल आंकड़े

कुल मैचपहले बैटिंग जीतबाद में बैटिंग जीतबेनतीजाहाईएस्ट टोटलसबसे कम टोटल
4211199/4 (RR vs DC, 2023)142/9 (DC vs RR, 2023)

सुनील नरेन प्लेइंग इलेवन से बाहर, मोईन अली को मिला मौका

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं, क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. नरेन की जगह मोईन अली को टीम में शामिल किया गया है, जो इस मुकाबले में अपनी भूमिका निभाएंगे. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है. फारूकी की जगह वानिंदु हसरंगा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. हसरंगा को टीम में एक स्पिन गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया है, जो राजस्थान के गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूत करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version