RR vs LSG IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के मैच नंबर 36 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) से हो रहा है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली एलएसजी को राजस्थान से उसके होम ग्राउंड में कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पंत की टीम एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना चाहेगी, क्योंकि राजस्थान की बल्लेबाज लाइन-अप काफी मजबूत है. राजस्थान के लिए एक बुरी खबर यह है कि चोट के कारण कप्तान संजू सैमसन इस मुकाबले में बाहर बैठेंगे. उनकी जगह एक बार फिर रियान पराग को कप्तानी सौंपी गई है. पराग के पास खुद को साबित करने का एक अच्छा मौका है. आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Shuryavanshi) को आरआर ने इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में रखा है. वह आज डेब्यू कर सकते हैं.
पंत को खुद से बड़ी पारी की उम्मीद
टॉस जीतने के बाद एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं, विकेट सूखा लग रहा है इसलिए हम इसका फायदा उठाना चाहते हैं. ओस नहीं है तो पहले बल्लेबाजी क्यों नहीं की जाए. हम छोटे-छोटे क्षेत्रों में कमजोर हैं, हम उनमें सुधार करना चाहते हैं और खेल को आगे ले जाना चाहते हैं. फॉर्म में वापस आना और योगदान देना अच्छा था. मैं चिंतित नहीं था, जानता था कि यह करीब है. कभी-कभी इसमें समय लगता है और मुझे पिछले गेम में समय मिला. प्रिंस आकाश दीप की जगह आए हैं.’
🚨 Toss 🚨@LucknowIPL won the toss and elected to bat against @rajasthanroyals
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
Updates ▶️ https://t.co/02MS6IBY0N#TATAIPL | #RRvLSG pic.twitter.com/eNRkH8djGZ
टॉस के बाद आरआर के स्टैंड-इन कप्तान रियान पराग ने कहा, ‘हम गेंदबाजी ही करना चाहते थे, रोशनी में थोड़ी गर्मी है, पिछली बार से बेहतर होना चाहिए. वैभव युवा खिलाड़ी आया है. यह थोड़ा मुश्किल रहा है, हम छोटे-छोटे काम सही कर रहे हैं लेकिन हम सामूहिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, हम एक टीम के रूप में ईमानदारी से बातचीत कर रहे हैं. हमें यहां खेलना पसंद है, हम परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं, उम्मीद है कि हम इसका अच्छा इस्तेमाल कर पाएंगे.’ वैभव सूर्यवंशी को इंपैक्ट सब के रूप में रखा गया है, उम्मीद है बल्लेबाजी के समय पर मैदान पर दिखें.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन) : एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान.
इंपैक्ट सब : आयुष बडोनी, मयंक यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह.
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन) : यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.
इंपैक्ट सब : वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़.
टॉस के समय हुआ अजीब वाकया
टॉस के समय एक अजीब सा पल था, पराग ने सिक्का उछाला लेकिन पंत ने कॉल नहीं किया. उन्हें फिर से टॉस करना पड़ा, पंत ने टेल कॉल किया और सही किया. वैभव सूर्यवंशी, 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. वह रॉयल्स की इंपैक्ट सब लिस्ट में हैं और उम्मीद है कि जब वे बल्लेबाजी करेंगे तो पराग के टॉस के दौरान बदलाव का जिक्र करने पर उन्हें शामिल किया जाएगा. आज पिच नंबर 5 का इस्तेमाल किया जा रहा है, अच्छी तेज हवा चल रही है, इसलिए छोटी बाउंड्री थोड़ी बड़ी लगेगी. रन बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.
ये भी पढ़ें…
भूल जाएंगे IPL अगर देख लिया इस गेंदबाज का एक्शन, बल्लेबाज झेल न सका और हो गया बोल्ड, देखें Video