RR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला हो रहा है. एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन चोट की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं और रियान पराग (Riyan Parag) को कप्तानी सौंपी गई है. रियान ने टॉस के लिए सिक्का उछाला और पंत ने कुछ भी कॉल नहीं किया. इसके बाद कुछ बात कर दोनों हंसने लगे और दुबारा टॉस कराना पड़ा. इस बार पंत ने टेल कॉल किया और वह टॉस जीत गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया. लोग जमकर वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. Viral Video coin was tossed and Rishabh Pant forgot to call toss had to be done again
🚨 Toss 🚨@LucknowIPL won the toss and elected to bat against @rajasthanroyals
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
Updates ▶️ https://t.co/02MS6IBY0N#TATAIPL | #RRvLSG pic.twitter.com/eNRkH8djGZ
एक दुर्लभ क्षण में, पराग ने सिक्का उछाला, लेकिन पंत कॉल करना भूल गए. जैसे ही जमीन पर सिक्का गिरा, दोनों कप्तान और मैच रेफरी प्रकाश भट्ट असमंजस में पड़ गए. इसके बाद भट्ट ने पराग से एक बार फिर सिक्का उछालने को कहा. पंत ने पराग से मुस्कुराते हुए कहा, ‘तूने ऐसे ही फेंक दिया?’ इस हंसी-मजाक के बाद, दोनों टीमें अपने रणनीति बनाने में जुट गई. एलएसजी वर्तमान में सात मैचों में से चार जीत के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है, जबकि राजस्थान रॉयल्स आठवें स्थान पर संघर्ष कर रही है.
राजस्थान को जीत की सख्त जरूरत
राजस्थान ने अपने 7 में से केवल दो मुकाबले जीते हैं. रॉयल्स के लिए हालात मुश्किल बन गए हैं, क्योंकि नियमित कप्तान संजू सैमसन चोट के कारण बाहर हैं, जिससे पराग को एक ऐसी टीम की अगुआई करनी पड़ रही है जो बदलाव की तलाश में है. आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को आरआर ने अपने इंपैक्ट सब में रखा है. उम्मीद की जा रही है यह छोटा खिलाड़ी दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेगा. अगर ऐसा हुआ तो सूर्यवंशी के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन) : एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान.
इंपैक्ट सब : आयुष बडोनी, मयंक यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह.
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन) : यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.
इंपैक्ट सब : वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़.
ये भी पढ़ें…
क्या प्रीति जिंटा ने की थी ऋषभ पंत की बेइज्जती? एक्ट्रेस ने खुद किया बड़ा खुलासा
14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मिल गया मौका, LSG के खिलाफ आज मैदान पर जलवा बिखेरेगा ‘छोटू उस्ताद’