IPL के आसमान में चमका ‘सूर्य’, सबको पछाड़कर SKY ने ऑरेंज कैप पर किया कब्जा

RR vs MI: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का Suryakumar Yadav का जलवा बरकरार है. सूर्या ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरुवार को 48 रनों की नाबाद पारी खेली और ऑरेंज कैप की रेस में नंबर वन पर पहुंच गए. अब तक 11 पारियों में सूर्या ने 475 रन बना लिए और साई सुदर्शन से ऑरेंज कैप छीन लिया.

By AmleshNandan Sinha | May 1, 2025 11:37 PM
an image

RR vs MI: राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कमाल की पारी खेली और सभी को पछाड़कर ऑरेंज कैप (IPL Orange Cap) अपने नाम कर लिया. टॉस जीतकर आरआर के स्टैंड-इन कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो एमआई के पक्ष में रहा. एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रेयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अर्धशतक और सलामी जोड़ी की शतकीय साझेदारी के दम पर 217 रनों का स्कोर बनाया. एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने भी 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 48-48 रन बनाए. दोनों ही बल्लेबाजों ने 23-23 गेंद का सामना किया. इस बीच सूर्या ने इस सीजन में 475 रन का आंकड़ा छुआ और ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया. Suryakumar Yadav beat everyone and captured the Orange Cap

एमआई का शानदार प्रदर्शन जारी

सीजन की खराब शुरुआत के बाद एमआई ने शानदार वापसी की और पिछले पांच मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज कर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर कब्जा कर लिया है. इस बीच, टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्या ने अब तक 11 मैचों की 11 इनिंग में 172.72 के स्ट्राइक रेट और 67.86 की औसत से रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक 46 चौके और 26 छक्के जड़े. आज की अपनी पारी में सूर्या ने 3 छक्के और 4 चौके लगाए. सूर्या के नाम इस सीजन में 3 अर्धशतक है. उनका इस सीजन का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 68 रन है.

सूर्यकुमार यादव ने गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन को पछाड़कर ऑरेंज कैप हासिल किया है, जो 456 रन बनाकर इस सीजन में दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली हैं, जिन्होंने अब तक10 मैचों में 443 रन बनाए हैं. विराट के नाम 6 अर्धशतक हैं. इस सूची में चौथे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल का नाम है, जिन्होंने अब तक 11 पारियों में 439 रन बनाए हैं. गुजरात टाइटंस के ही जोस बटलर 406 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं. ऑरेंज कैप के दावेदारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

रोहित और रिकेल्टन ने की शतकीय साझेदारी

मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस को रोहित और रिकेल्टन ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए टीम के स्कोर को 100 रन तक पहुंचा दिया. 38 गेंद पर 61 रनों की पारी खेलने वाले रिकेल्टर ने 3 छक्के और 7 चौके जड़े. वह महेश तीक्षणा की गेंद पर 12वें ओवर में बोल्ड हो गए. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 36 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली और अपनी पारी में 9 चौके जड़े. आज रोहित के बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला. रियान पराग की गेंद पर जायसवाल ने रोहित का शानदार कैच पकड़ा.

ये भी पढ़ें…

IPL 2025 में रोबोट डॉग का नाम ‘चंपक’ रखने के बाद BCCI पर दर्ज हुआ मुकदमा, ये है पूरा मामला

PSL की वजह से मुश्किल में फंसा पंजाब किंग्स, रिकी पोंटिंग ने खोला बड़ा राज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version