24.1 C
Ranchi
Advertisement

Watch: वैभव सूर्यवंशी हुए 0 पर आउट तो टूट गया कोच राहुल द्रविड़ का दिल, रिएक्शन का वीडियो वायरल

RR vs MI: गुरुवार को आईपीएल 2025 के मैच नंबर 50 में राजस्थान रॉयल्स के नन्हे तूफान वैभव सूर्यवंशी का बल्ल नहीं चला. इसका खामियाजा टीम को चुकाना पड़ा और मुंबई इंडियंस से हार के बाद यह टीम बाहर हो गई. एमआई ने आरआर को 100 रनों से रौंद दिया. पिछले मुकाबले में 35 गेंद पर शतक जड़ने वाने सूर्यवंशी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. उनके आउट होने से आरआर के कोच राहुल द्रविड़ भी हैरान दिखे, इसका एक वीडियो वायरल हो गया है.

RR vs MI: राजस्थान रॉयल्स (RR) के नन्हें स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) अपने शतकीय फॉर्म को दोहरा नहीं पाए और गुरुवार को जयपुर में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए. गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़ने के कुछ ही दिनों बाद, आरआर के 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम को इस युवा खिलाड़ी से काफी उम्मीदें थीं. हालांकि, सूर्यवंशी की पारी सिर्फ दो गेंदों तक ही चल पाई. दीपक चाहर के खिलाफ पहली गेंद पर, उन्होंने आरआर की पारी के पहले ओवर में बचाव किया और फिर अगली ही गेंद पर मिड-ऑन पर विल जैक्स को कैच थमा बैठे. सूर्यवंशी का दिल टूट गया और उनके चेहरे पर यह भाव साफ झलक रहा था. यहां तक ​​कि आरआर के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी हैरान रह गए. उनका रिएक्शन इंटरनेट पर वायरल हो गया. Vaibhav Suryavanshi out on 0 coach Rahul Dravid’s heart broke reaction video viral

16.1 ओवर में 117 के स्कोर पर सिमट गई आरआर की पारी

इस मुकाबले में आरआर के बल्लेबाजों ने काफी खराब प्रदर्शन किया और पूरी टीम 16.1 ओवर में 117 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई. मुंबई इंडियंस ने रनों के लिहाज से इस सीजन की सबसे बड़ी जीत दर्ज की और आरआर को 100 रनों से हराया. एमआई के लिए इस जीत के बड़े मायने थे. इस टीम ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है, जबकि आरआर इस हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. अब कोई ऐसा समीकरण नहीं है, जो आरआर को प्लेऑफ में पहुंचा दे.

सूर्या और हार्दिक ने उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने शानदार अर्धशतकीय पारी और सलामी जोड़ी के शतकीय साझेदारी के दम पर बेहतरीन शुरुआत की. इस शुरुआत को और अधिक मजेदार बनाया कप्तान हार्दिक पांड्या और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की पारी ने. दोनों ने आखिर के 44 गेंद पर 96 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 217 तक पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरआर अपने होम ग्राउंड पर बिखर गई.

रोहित और रिकेल्टन ने की शतकीय साझेदारी

एमआई के लिए पहले विकेट की 116 रन की साझेदारी में रिकल्टन ने तेज गेंदबाजों को निशाना बनाया जबकि रोहित ने स्पिनरों विशेषकर महेश थीक्षाना को निशाना बनाया जिन्हें तीसरे ओवर में ही शामिल किया गया था. सूर्यकुमार यादव (23 गेंदों पर नाबाद 48 रन) और कप्तान हार्दिक पंड्या (23 गेंदों पर नाबाद 48 रन) ने सलामी बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन का फायदा उठाते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया. जोफ्रा आर्चर ने पहले ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की, लेकिन मुंबई के सलामी बल्लेबाजों ने उनके दूसरे ओवर में 18 रन बटोरे. आर्चर की तेज गति के बावजूद, रोहित ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज को चौका लगाने के लिए जगह बनाई, इससे पहले रिकलटन ने उन्हें मिड-विकेट पर छक्का लगाने के लिए पुल किया. रिकेल्टन की पारी का सबसे शानदार शॉट फजलहक फारुकी की गेंद पर लगाया गया बेपरवाह फ्लिक था, जो पूरे विकेट के पीछे चला गया.

ये भी पढ़ें…

Watch Video: रोहित शर्मा ने आखिरी समय में लिया DRS, इंटरनेट पर मचा बवाल, एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया

IPL के आसमान में चमका ‘सूर्य’, सबको पछाड़कर SKY ने ऑरेंज कैप पर किया कब्जा

MI ने RR पर दर्ज की 100 रनों से सबसे बड़ी जीत, स्टैंडिंग में टॉप पर पहुंची टीम; RR बाहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel