RR vs MI: मुंबई इंडियंस (MI) ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) को उसके होम ग्राउंड में 100 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही एमआई की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई और आरआर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बाद आरआर दूसरी टीम बन गई है जो इस टूर्नामेंट की प्लेऑफ से बाहर हुई है. गुरुवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई की टीम ने आरआर को जीत के लिए 218 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन आरआर की टीम 16.1 ओवर में 117 के स्कोर पर ढेर हो गई. एमआई ने रनों के हिसाब से इस सीजन की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. Where is ball Suryakumar Yadav got upset while searching scene of street cricket in RR vs MI match
एमआई के बल्लेबाजों ने किया कमाल
अनजानी पीच पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई को सलामी बल्लेबाज रेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम के लिए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. रोहित और रिकेल्टन ने अपनी टीम के लिए 116 रन जोड़े. इसका पूरा फायदा बाद में बल्लेबाजी के लिए आए हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने उठाया. दोनों ने बाद में 44 गेंदों पर 96 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को 200 के स्कोर के पार पहुंचाया. कप्तान और उपकप्तान दोनों ही नाबाद रहे और 48-48 रनों की पारी खेली.
POV: boys searching for the ball in gully cricket 🏐🔍
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 1, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/QKBMQn9xdI #IPLonJioStar 👉 #RRvMI | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2, Star Sports 2 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/i4ONYwDSzo
गली क्रिकेट का नजारा देखने को मिला
इस मुकाबले में दर्शकों को एक समय गली क्रिकेट का नजारा देखने को मिला, जब सूर्यकुमार यादव एक छक्के के बाद गेंद को तलाशते दिखे. वह गेंद को खोज-खोज कर परेशान हो गए, लेकिन उन्हें गेंद न मिली. यह वाकया नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर देखने को मिला, जब कर्ण शर्मा की गेंद पर ध्रुव जुरेल ने छक्का जड़ दिया. एमआई के तीन खिलाड़ी फोटोग्राफरों के पास गेंद की तलाश कर रहे थे. खेल में देरी हुई. फिर भी उन्हें गेंद नहीं मिली. यह एक विचित्र नजारा था. इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल है.
मुंबई इंडियंस ने किया टॉप पर कब्जा
खैर, एमआई के लिए अच्छी खबर यह है कि इस टीम ने लगातार अपना छठा मुकाबला जीत लिया है और अंक तालिका में पहले नंबर पर कब्जा कर लिया है. गुरुवार की हार ने राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया है. एक दिन पहले सीएसके बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी, अब आरआर दूसरी टीम बन गई है, जो बाहर हो गई है. अपने शुरुआती 5 मुकाबलों में केवल एक जीत दर्ज करने वाली एमआई की टीम ने जबरदस्त वापसी की है और लगातार छह मुकाबले जीत लिए हैं. एक बार फिर एमआई ट्रॉफी की प्रबल दावेदार माने जाने लगी है.
ये भी पढ़ें…
Watch Video: रोहित शर्मा ने आखिरी समय में लिया DRS, इंटरनेट पर मचा बवाल, एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया
IPL के आसमान में चमका ‘सूर्य’, सबको पछाड़कर SKY ने ऑरेंज कैप पर किया कब्जा
MI ने RR पर दर्ज की 100 रनों से सबसे बड़ी जीत, स्टैंडिंग में टॉप पर पहुंची टीम; RR बाहर