22.9 C
Ranchi
Advertisement

RR vs RCB, IPL 2024: मैच से पहले जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

RR vs RCB, IPL 2024: दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है. चैंपियन की तलाश के लिए अब केवल 3 मुकाबले बचे हैं. बुधवार को एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा. हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी.

RR vs RCB, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज बुधवार को भी एक अहम मुकाबला खेला जाना है. राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले में हारने वाली टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. जीतने वाली टीम को शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालीफायर टू में भिड़ना पड़ेगा. आरसीबी के फैंस एक बार फिर अपनी टीम को चियर करने के लिए तैयार हैं. विराट कोहली की आरसीबी लगातार सातवीं जीत का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरेगी. लगातार हार से उबरते हुए इस टीम ने लगातार 6 जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंची है. टीम का सफर बहुत ही शानदार रहा है. वहीं, राजस्थान ने प्लेऑफ में काफी पहले जगह बना ली थी, लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

आईपीएल इतिहास में RR बनाम RCB हेड टू हेड

कुल खेले गए मैच : 31
राजस्थान रॉयल्स जीता : 13
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीता : 15
कोई परिणाम नहीं : 2

IPL 2024: आरसीबी का टूटा रिकॉर्ड, सनराइजर्स हैदराबाद ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास

IPL 2024: एमएस धोनी की चोट पर आया बड़ा अपडेट, रिकवरी के बाद रिटायरमेंट पर होगा फैसला

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में RR बनाम RCB हेड टू हेड

कुल खेले गए मैच : 2
राजस्थान रॉयल्स जीता : 1
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीता : 1

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RR बनाम RCB हेड टू हेड

कुल खेले गए मैच : 10
राजस्थान रॉयल्स जीता : 4
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीता : 3
कोई परिणाम नहीं : 2

जयपुर में RR बनाम RCB हेड टू हेड

खेले गए मैच : 9
राजस्थान रॉयल्स जीता : 5
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीता : 4

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2024 के प्रमुख आंकड़े

कुल मैच : 6
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच : 2
बाद में बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच : 4
पहली पारी का औसत कुल : 175
दूसरी पारी का औसत कुल : 171

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग XI : यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल
इंपैक्ट प्लेयर : नांद्रे बर्गर.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग XI : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज.
इंपैक्ट प्लेयर : स्वप्निल सिंह.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

राजस्थान रॉयल्स टीम : यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, केशव महाराज, डोनोवन फरेरा, नवदीप सैनी, शिमरॉन हेटमायर, तनुश कोटियन, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैश्य, हिमांशु शर्मा, मयंक डागर, अल्जारी जोसेफ, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार, टॉम कुरेन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel