‘अब युवा कप्तान…’, रुतुराज गायकवाड़ का IPL से बाहर होने के बाद पहला रिएक्शन, धोनी के लिए कही गजब बात

IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को जहां एक तरफ झटका लगा, वहीं फैंस के लिए खुशी की खबर भी आई. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ कोहनी में चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अब अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी टीम की कमान संभालेंगे. हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मीडिया ब्रीफिंग में इसकी पुष्टि की. अब गायकवाड़ ने वीडियो जारी कर प्रतिक्रिया दी है. Ruturaj Gaikwad reaction after getting out of IPL 2025

By Anant Narayan Shukla | April 11, 2025 11:35 AM
an image

Ruturaj Gaikwad reaction after getting ruled out of IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़ा झटका लगा और साथ ही टीम के फैंस को खुशखबरी भी मिली. टीम के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए. उनकी जगह अब अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) कप्तानी करते नजर आएंगे. टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसकी सूचना अपने मीडिया ब्रीफिंग में दी. धोनी इस आईपीएल में अब तक के सबसे उम्रदराज कप्तान हो गए हैं, जो किसी टीम को लीड करते हुए नजर आएंगे. हालांकि इस पर धोनी की प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है, हालांकि चोटिल निवर्तमान कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की प्रतिक्रिया जरूर आ गई है. 

चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर गायकवाड़ का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया दी. गायकवाड़ ने कहा कि वह आईपीएल से बाहर होने पर बेहद दुखी हैं, लेकिन टीम के साथ रहकर उनका पूरा समर्थन करेंगे. उन्होंने मजाकिया अंदाज में धोनी को “युवा विकेटकीपर” कहा और भरोसा जताया कि टीम जल्द वापसी करेगी. गायकवाड़ ने यह भी कहा कि कुछ चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होतीं, लेकिन डग-आउट से भी वह टीम का हौसला बढ़ाते रहेंगे.

गायकवाड़ ने कहा “सभी को हेलो सभी को! दुर्भाग्यपूर्ण कोहनी की चोट के कारण आईपीएल से बाहर होने से वाकई बहुत दुखी हूं. अब तक मिले आपके सपोर्ट के लिए थैंक्यू. हम कुछ समय से स्ट्रगल कर रहे हैं, लेकिन आप सभी जानते हैं कि अब टीम को एक यंग विकेटकीपर लीड कर रहा है. आशा है कि चीजें बदल जाएंगी. मैं टीम के साथ रहूंगा और उनका पूरा समर्थन करूंगा. गायकवाड़ ने आगे कहा, “निश्वित रूप से इस टीम को इस स्थिति से बाहर निकालना अच्छा होता, लेकिन आप जानते हैं कि कुछ चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होती हैं. मैं डग-आउट से टीम का समर्थन करने के लिए एक्साइटेड हूं और हमें उम्मीद है कि सीजन आगे अच्छा होगा. 

गायकवाड़ ने धोनी को बताया युवा विकेटकीपर

रुतुराज गायकवाड़ युवा विकेटकीपर जिस महेंद्र सिंह धोनी को कह रहे हैं, उनकी उम्र 43 साल है. हालांकि गायकवाड़ के अचानक चोटिल होने और टीम से बाहर होने पर भी अनेक तरह के सवाल उठ रहे हैं. चेन्नई की हालत इस सीजन में अब तक काफी बुरी रही है. उन्होंने अब तक खेले गए पांच मैचों में 4 मैच गंवाए. हालांकि अब धोनी की वापसी से 5 बार की चैंपियन अपने बुरे दौर से बाहर होने की उम्मीद करेगी. चेन्नई अपना अगला मैच शुक्रवार 11 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेला जाएगा. 

आईपीएल से टक्कर लेने के लिए पाकिस्तान ने चली ये चाल, अपनी क्रिकेट लीग PSL में किया ये बदलाव

धोनी की कप्तानी में उतरेगी CSK, कैसी रहेगी पिच और मौसम का हाल? जानें KKR के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड

केएल राहुल ने धमाकेदार पारी से रचा इतिहास, रहाणे और दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ हासिल की ये खास उपलब्धि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version