‘मुझे पता है…’, साई सुदर्शन ने इंग्लैंड दौरे से पहले भरी हुंकार, इसके लिए जमकर बहा रहे पसीना

IPL 2025 Sai Sudharshan on England Tour: गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम में चयन से बेहद खुश हैं, लेकिन फिलहाल उनका पूरा ध्यान आईपीएल के क्वालीफायर और फाइनल पर है. 23 वर्षीय सुदर्शन पहले ही सरे के लिए शतक लगा चुके हैं और अब टेस्ट टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. इंडिया ए टीम की घोषणा 16 मई को हुई थी, जिसमें करुण नायर सहित कई घरेलू क्रिकेट सितारों को शामिल किया गया है.

By Anant Narayan Shukla | May 23, 2025 3:52 PM
an image

IPL 2025 Sai Sudharshan on England Tour: गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन इंग्लैंड दौरे के लिये भारत ए टीम में चयन से खुश हैं लेकिन फिलहाल उनका पूरा फोकस आईपीएल क्वालीफायर और फाइनल पर टिका है. सरे के लिये खेलकर एक शतक जमा चुके 23 वर्ष के सुदर्शन को भारत ए टीम में चुना गया है और टेस्ट टीम में चयन के भी वह दावेदार हैं. इंडिया ए की इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा 16 मई को की गई थी, जिसमें कई प्रमुख खिलाड़ियों को जगह मिली है. इनमें करुण नायर का नाम भी शामिल है, जिन्हें घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबले के बाद, बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम में चयन को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.

गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए साई सुदर्शन ने कहा, “मुझे पता है कि मैं इंडिया ए मैच के लिए जा रहा हूं, इसलिए मानसिक रूप से पहले आईपीएल पर फोकस करना होगा. जब आईपीएल की कहानी खत्म हो जाएगी, तब इंडिया ए की कहानी पर ध्यान देंगे. लेकिन निश्चित रूप से खुश हूं, उस मौके के लिए बहुत खुश हूं और मुझे लगता है कि वहां अच्छा समय बीतेगा.’’

कमियों पर मेहनत करनी है

अभी तक 13 मैचों में 638 रन बनाकर आरेंज कैप की दौड़ में शीर्ष पर काबिज सुदर्शन ने कहा, ‘‘इस समय सबसे अहम शीर्ष दो में रहना है ताकि हमें अतिरिक्त मौका (दूसरा क्वालीफायर खेलने का) मिल सके. फोकस उसी पर है. इन 13 मैचों में काफी कुछ सीखा है और कमियों पर मेहनत करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हम प्लेआफ के लिये पूरी तरह से तैयार हैं.”

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैच खेलेगी टीम

इस दौरे के तहत इंडिया ए टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच खेलेगी. पहला मैच 30 मई को कैंटरबरी में और दूसरा 6 जून को नॉर्थहैम्पटन में. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाफ 13 जून को बेकेनहैम में एक इंट्रा-स्क्वाड मुकाबले के साथ दौरा समाप्त होगा. 

अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई कप्तानी

टीम की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है, जो बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने 101 प्रथम श्रेणी मैचों में 7,674 रन बनाए हैं, जिसमें 48.87 की औसत से 27 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं. हालांकि, पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके लिए निराशाजनक रहा, जहां वे चार पारियों में सिर्फ 36 रन ही बना सके. शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले टीम से जुड़ेंगे. वर्तमान में दोनों ही गुजरात टाइटन्स (GT) की बल्लेबाजी की रीढ़ बने हुए हैं. गिल ने अब तक 13 मैचों में 636 रन (छह अर्धशतक) और सुदर्शन ने 13 मैचों में 638 रन (पांच अर्धशतक) बनाए हैं.

इंडिया ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान, विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सूथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज़ खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे.

बीच IPL 2025 पंजाब किंग्स को लेकर चंडीगढ़ कोर्ट पहुंचीं प्रीति जिंटा, बिजनेस पार्टनर मचा दिया बवाल

WTC 2025 Final के लिए अंपायर और अधिकारियों की हुई घोषणा, ICC ने भारत से इन्हें दिया मौका

क्यों IPL दुनिया की सबसे बेहतरीन लीग है? मिचेल मार्श ने बताया कारण, अपनी शानदार बल्लेबाजी का भी खोला राज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version