IPL 2025 में जलवा बिखेरने के बाद भी असंतुष्ट हैं साई, इंग्लैंड दौरे से पहले इन आदतों को चाहते हैं बदलना

Sai Sudharshan Reflects on his IPL 2025 Performance: गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन को इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में चुना गया है, जो उनके बेहतरीन आईपीएल 2025 प्रदर्शन का इनाम है. एलिमिनेटर में मुंबई के खिलाफ 80 रनों की पारी के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और टेस्ट फॉर्मेट में बदलाव की चुनौती पर विचार साझा किया. सुदर्शन ने कहा कि वह टीम इंडिया के लिए खेलने को लेकर उत्साहित हैं और अपने टी20 खेल में और सुधार करना चाहते हैं.

By Anant Narayan Shukla | May 31, 2025 12:09 PM
an image

Sai Sudharshan Reflects on his IPL 2025 Performance: गुजरात टाइटंस के फॉर्म में चल रहे ओपनर बल्लेबाज साई सुदर्शन को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. आईपीएल 2025 में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी प्लेइंग इलेवन में चयन पूरी तरह से तय माना जा रहा है. 23 वर्षीय सुदर्शन ने मुंबई इंडियंस (MI) से एलिमिनेटर में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन गुजरात को 20 रन से हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में हार के बाद मीडिया से बातचीत की और फॉर्मेट बदलने की चुनौती, भारतीय टीम के लिए खेलने की इच्छा और अपने खेल के उन पहलुओं के बारे में बात की जिन्हें वह सुधारना चाहते हैं.

सफेद गेंद (T20) से लाल गेंद (टेस्ट) क्रिकेट में बदलाव को लेकर सुदर्शन ने कहा, “मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से मानसिकता और फैसले लेने की क्षमता पर निर्भर करता है. जब आप तीन महीने तक व्हाइट-बॉल क्रिकेट खेलते हैं तो आपकी बल्लेबाजी में कुछ आदतें बदल जाती हैं. ऐसे में बुनियादी चीजों पर ध्यान देना और उन्हें रेड-बॉल क्रिकेट में वापस लाना थोड़ा समय लेता है. सौभाग्य से हमारे पास सीरीज शुरू होने से पहले अच्छा खासा समय है, जो फायदेमंद रहेगा.”

इंग्लैंड में खेलने का है अनुभव- साई

सुदर्शन ने इंग्लैंड में अपने प्रदर्शन की उम्मीदों को लेकर कहा, ‘‘मैंने काउंटी क्रिकेट में सात मैच खेले हैं, इसलिए ईमानदारी से कहूं तो इससे मुझे बहुत अच्छा अनुभव हासिल हुआ. इससे मेरी बल्लेबाजी में तकनीक और बुनियादी बातों के मामले में कई गुना सुधार हुआ. इससे मुझे पता चला कि बल्लेबाजी में ‘बेसिक्स’ सबसे महत्वपूर्ण चीज हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि इससे मुझे मदद मिलेगी और मैंने जो सीखा है उस पर अधिक ध्यान दूंगा. मैं सीरीज से पहले खुद को जागरूक करने और जागरूकता पैदा करने पर ध्यान दूंगा.’’

देश के लिए खेलना सपना सच होने जैसा

साई सुदर्शन ने उम्र से परे परिपक्वता दिखाई है, अब उस सपने को पूरा करने के करीब हैं जिसे हर क्रिकेटर देखता है, भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना. उन्होंने कहा, “देश के लिए खेलना हर किसी का सपना होता है. मैं जरूर ऐसा करना चाहूंगा.” उन्होंने आगे कहा, “टी20 बल्लेबाज के रूप में मुझे अभी कई क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है. ऐसे कई पहलू हैं जहां मैं बेहतर हो सकता हूं. जब अगली बार टी20 खेलने का मौका मिलेगा, तो मैं उस पर और बेहतर ध्यान दूंगा. जब भी मुझे देश के लिए खेलने का मौका मिलेगा, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा.”

एलिमिनेट मैच का हाल कैसा रहा?

आईपीएल 2025 में उनके प्रदर्शन ने उनकी क्षमता और फॉर्म को बखूबी दर्शाया है. सुदर्शन गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी की रीढ़ साबित हुए, हालांकि उनका आईपीएल सफर उस समय थम गया जब गुजरात टाइटंस एलिमिनेटर मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से 20 रन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. आईपीएल 2025 एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस (MI) के 229 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन ही बना सकी. टीम के लिए सबसे चमकदार प्रदर्शन एक बार फिर ओपनर साई सुदर्शन का रहा, जिन्होंने 49 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 80 रन बनाए.

IPL 2025 में साई सुदर्शन का प्रदर्शन

हालांकि उनकी यह शानदार पारी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकी, लेकिन सुदर्शन ने अपने बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखते हुए ऑरेंज कैप की दौड़ में खुद को सबसे आगे बनाए रखा है. सुदर्शन ने मौजूदा सीजन में 15 मैचों में 54.21 की औसत और 156.21 के स्ट्राइक रेट से कुल 759 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं. इस प्रदर्शन ने उन्हें न सिर्फ GT की बल्लेबाजी की रीढ़ बनाया बल्कि पूरे सीजन के सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजों में शुमार कर दिया.

विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर बोले केन विलियमसन, ‘अंत बिंदु’ की मजबूरी पर कही ये बात

IPL 2025 में विराट और वार्नर क्लब में साई सुदर्शन की एंट्री, आईपीएल के एक सीजन में बनाए इतने रन

जयवर्धने दे रहे थे सलाह, जसप्रीत ने किया अनसुना, फिर दिखाई अपने बाजुओं का दम, हैरान रह गए कोच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version