IPL 2025 Shane Warne’s Son Jackson Emotional Moment with Rajasthan Royals: आईपीएल की सबसे पहली विजेता राजस्थान रॉयल्स बनी थी. 2008 में उस टीम के कप्तान शेन वार्न थे. उन्होंने अपने नेतृत्व से इस फ्रेंचाइजी का तीन साल यानी 2011 तक शानदार सफर चलाया. उन्होंने 2011 सीजन में ही अपना अंतिम मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था और यही वह साल था, जब उनके बेटे जैक्सन वार्न भारत आए थे. आईपीएल 2025 में 1 मई को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए ‘पिंक प्रॉमिस’ मैच के दौरान सवाई मान सिंह स्टेडियम का नजारा बेहद भावुक और खास रहा. इस मुकाबले में कई चर्चित और प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद थीं, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा शेन वॉर्न के बेटे जैक्सन वॉर्न ने, जो विशेष रूप से राजस्थान रॉयल्स के आमंत्रण पर जयपुर पहुंचे थे.
जैक्सन वॉर्न (Jackson Warne) ने इस मौके पर कहा कि वे 15 साल बाद पहली बार सवाई मान सिंह स्टेडियम आए हैं. पिछली बार उन्होंने यह स्टेडियम 2011 में देखा था, जब उनके पिता शेन वॉर्न ने आखिरी बार राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी. उस ऐतिहासिक लम्हे के बाद यह उनका पहला दौरा था, जो उनके लिए काफी भावुक और यादगार साबित हुआ. जैक्सन ने यह भी साझा किया कि यह अनुभव उनके लिए ‘बहुत खास’ रहा. स्टेडियम की दर्शकों से भरी भीड़, पिंक जर्सी में रंगे खिलाड़ी, और वह माहौल जिसने एक बार फिर उनके पिता की यादें ताजा कर दीं. इन सभी ने इस यात्रा को अविस्मरणीय बना दिया. उन्होंने कहा कि शेन वॉर्न का राजस्थान रॉयल्स से रिश्ता केवल कप्तानी तक सीमित नहीं था, बल्कि यह एक ऐसी विरासत थी, जिसे अब भी लाखों फैंस सम्मान देते हैं.
शेन वार्न की थाईलैंड में 52 साल की उम्र में मृत्यु हो गई थी. यह जैक्सन की उनकी मृत्यु के बाद भी पहला भारत दौरा था. इस मौके पर वह आगरा और अन्य जगहों पर भी गए. मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स की टीम और फ्रैंचाइजी ने जैक्सन का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके पिता की क्रिकेटीय विरासत को सलाम किया. राजस्थान रॉयल्स की ओर से साझा किए गए वीडियो में जैक्सन ने कहा कि उनके पिता का नाम स्टेडियम गैलरी में देखकर वे भावुक हो गए थे. देखें वीडियो-
It was a homecoming for Jackson Warne 💗 pic.twitter.com/2rhtAVxrd4
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 5, 2025
राजस्थान रॉयल्स ने शेन वार्न की कप्तानी में पहली और आखिरी चैंपियनशिप जीती थी. इस साल आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में भी उसका सफर निराशाजनक ही रहा. शुरुआत में उसने कुछ अच्छा खेल दिखाया, लेकिन कप्तान बदलती रॉयल्स का सफर प्लेऑफ से बाहर होकर 12 मैचों में 9 हार के साथ चल रहा है. 55 मैचों के बाद वह पॉइंट्स टेबल में भी 9वें नंबर पर है. अब अपने अगले मैच में वह सम्मान के लिए 12 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी.
विप्रज निगम के आउट होते ही चहक उठीं काव्या मारन, ऐसे आक्रामक रिएक्शन देकर मनाया जश्न