जैक्सन वॉर्न (Jackson Warne) ने इस मौके पर कहा कि वे 15 साल बाद पहली बार सवाई मान सिंह स्टेडियम आए हैं. पिछली बार उन्होंने यह स्टेडियम 2011 में देखा था, जब उनके पिता शेन वॉर्न ने आखिरी बार राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी. उस ऐतिहासिक लम्हे के बाद यह उनका पहला दौरा था, जो उनके लिए काफी भावुक और यादगार साबित हुआ. जैक्सन ने यह भी साझा किया कि यह अनुभव उनके लिए ‘बहुत खास’ रहा. स्टेडियम की दर्शकों से भरी भीड़, पिंक जर्सी में रंगे खिलाड़ी, और वह माहौल जिसने एक बार फिर उनके पिता की यादें ताजा कर दीं. इन सभी ने इस यात्रा को अविस्मरणीय बना दिया. उन्होंने कहा कि शेन वॉर्न का राजस्थान रॉयल्स से रिश्ता केवल कप्तानी तक सीमित नहीं था, बल्कि यह एक ऐसी विरासत थी, जिसे अब भी लाखों फैंस सम्मान देते हैं.
शेन वार्न की थाईलैंड में 52 साल की उम्र में मृत्यु हो गई थी. यह जैक्सन की उनकी मृत्यु के बाद भी पहला भारत दौरा था. इस मौके पर वह आगरा और अन्य जगहों पर भी गए. मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स की टीम और फ्रैंचाइजी ने जैक्सन का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके पिता की क्रिकेटीय विरासत को सलाम किया. राजस्थान रॉयल्स की ओर से साझा किए गए वीडियो में जैक्सन ने कहा कि उनके पिता का नाम स्टेडियम गैलरी में देखकर वे भावुक हो गए थे. देखें वीडियो-
राजस्थान रॉयल्स ने शेन वार्न की कप्तानी में पहली और आखिरी चैंपियनशिप जीती थी. इस साल आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में भी उसका सफर निराशाजनक ही रहा. शुरुआत में उसने कुछ अच्छा खेल दिखाया, लेकिन कप्तान बदलती रॉयल्स का सफर प्लेऑफ से बाहर होकर 12 मैचों में 9 हार के साथ चल रहा है. 55 मैचों के बाद वह पॉइंट्स टेबल में भी 9वें नंबर पर है. अब अपने अगले मैच में वह सम्मान के लिए 12 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी.
‘हमारे खिलाड़ी स्वाभाविक…’, SRH के बाहर होने के बाद कोच विटोरी का बड़ा बयान, इन कारणों को ठहराया जिम्मेदार
विप्रज निगम के आउट होते ही चहक उठीं काव्या मारन, ऐसे आक्रामक रिएक्शन देकर मनाया जश्न
चार साल बाद श्रीलंका का दौरा करेगा बांग्लादेश, तीनों फॉर्मेट की होगी सीरीज, कुल इतने मुकाबले में होगी भिड़ंत