Home Badi Khabar IPL 2020 : शिखर धवन ने आईपीएल में लगायी रिकॉर्डों की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

IPL 2020 : शिखर धवन ने आईपीएल में लगायी रिकॉर्डों की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

0
IPL 2020 : शिखर धवन ने आईपीएल में लगायी रिकॉर्डों की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
Dubai: Delhi Capitals batsman Shikhar Dhawan celebrates his century during the Indian Premier League (IPL) T20 cricket match against Kings XI Punjab, at Dubai International Cricket Stadium in Dubai, Tuesday, Oct. 20, 2020. (PTI Photo/Sportzpics for BCCI)(PTI20-10-2020_000177B)

hikhar Dhawan back-to-back IPL hundreds : दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मंगलवार को 106 रन की नाबाद पारी खेल कर इस टूर्नामेंट में लगातार दो शतकीय पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गये.

शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ नाबाद 101 रन की पारी खेलने वाले धवन इस मैच में 61 गेंद की पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाये. उनकी इस शानदार पारी के दम पर दिल्ली ने पांच विकेट पर 164 रन बनाये. इस शतकीय पारी के दौरान दिल्ली के सलामी बल्लेबाज ने कई और रिकार्ड अपने नाम किये जिसमें आईपीएल में 5000 रन का आंकड़ा छूना और लगातार चार पारियों में 50 रन से अधिक का स्कोर करना शामिल है.

धवन ने पारी के 13वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर छक्का लगाकर इस टूर्नामेंट में 5000 रनों के आंकडे को छूने वाले पांचवे बल्लेबाज बन गये. उन्होंने यह उपलब्धि 169वें मैच में हासिल की. धवन इसके साथ ही आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में डेविड वार्नर से आगे चौथे स्थान पर पहुंच गये. इस सूची में पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली 5759 रन के साथ पहले स्थान पर है. जबकि सुरेश रैना (5368) दूसरे और मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा (5158) तीसरे स्थान पर है.

पंजाब के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी के बाद धवन के नाम 5044 रन है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर के नाम 5037 रन है. धवन उन चुनिंदा बल्लेबाजों की सूची में भी शामिल हो गये जिन्होंने इस टूर्नामेंट की लगातार चार या अधिक पारियों में अर्धशतक या उससे ज्यादा का स्कोर किया हो.

इस सूची में वीरेंद्र सहवाग (2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स), जोस बटलर (2018 में राजस्थान रॉयल्स), डेविड वार्नर (2019 में सनराइजर्स हैदराबाद) पांच अर्धशतकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर है जबकि लगातार चार पारियों में 50 रन से अधिक का स्कोर करने वाले बल्लेबाजों में धवन के अलावा विराट कोहली (2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) केन विलियमसन (2018 में सनराइजर्स हैदराबाद) शामिल हैं. धवन ने मुंबई इंडियन्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब के खिलाफ शतकीय पारी खेली.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version