27.1 C
Ranchi
Advertisement

यस! यस! प्रीति जिंटा… श्रेयस अय्यर का छक्का, पंजाब की जीत और डिंपल गर्ल का रिएक्शन, देखें वीडियो

Preity Zinta Reaction after PBKS Tops IPL 2025 Playoffs: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में 11 साल बाद प्लेऑफ में जगह बनाई और मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया. श्रेयस अय्यर के विजयी छक्के के साथ टीम ने न सिर्फ मैच जीता, बल्कि लीग स्टेज में टॉप-2 में भी जगह पक्की की. जीत के बाद प्रीति जिंटा का जोशीला जश्न सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह खुशी से झूमती नजर आईं.

Preity Zinta Reaction after PBKS Tops IPL 2025 Playoffs: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में 11 साल बाद प्लेऑफ का सफर तय किया है. सोमवार को मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के खिलाफ 7 विकेट से मिली जीत के बाद वह टेबल में टॉप पर पहुंच गया है. सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में जीत के बाद भावनाएं अपने चरम पर थीं, जब पंजाब किंग्स की सह-मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के विजयी छक्के के बाद जोशीले जश्न के साथ सभी का ध्यान खींच लिया. रन चेज के अंतिम ओवर से ठीक पहले, अय्यर ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से भेजते हुए न केवल मैच जिताया, बल्कि पंजाब को लीग स्टेज में टॉप-2 में भी पहुंचा दिया. 

अय्यर के छक्के से जैसे ही गेंद बाउंड्री पार कर गई, जिंटा अपनी सीट से उछल पड़ीं, मुट्ठियाँ भींच लीं और पूरी खुशी से चिल्लाते हुए कहा, “यस! यस!”. उनका यह भावुक पल सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया. पंजाब किंग्स की सात विकेट से जीत ने उन्हें लीग चरण में 19 अंकों के साथ शीर्ष दो में स्थान दिलाया, जिससे उन्हें जिससे 3 जून को होने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिए प्लेऑफ में दो मौके मिलेंगे, पहला क्वालिफायर में और दूसरा मौका एलिमिनेटर में. 

जैसे-जैसे पंजाब किंग्स अपने पहले आईपीएल खिताब की ओर अग्रसर है, प्रीति जिंटा का यह भावनात्मक जश्न उस जुनून, राहत और विश्वास को दर्शाता है जो एक ऐसी मालिक का होता है जिसकी टीम सही समय पर अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में आ रही है. प्रीति अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए लगभग हर मैच में उपस्थित रही थीं. पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने प्रीति जिंटा की प्रतिक्रिया और अय्यर के विजयी छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ हम बहुत खुश हैं (We are just so soooo happy!)”

PBKS vs MI मैच का हाल

पंजाब की इस जीत की नींव ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिस और युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियांश आर्य के बीच हुई 109 रन की शानदार साझेदारी ने रखी. इंग्लिस ने 42 गेंदों में 73 रन बनाए, जबकि आर्य ने 62 रन जोड़े. 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने 9 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली. इंग्लिस और आर्या की रखी बुनियाद पर अंत में श्रेयस अय्यर की 16 गेंदों में नाबाद 26 रन की संयमित पारी और उनका विजयी छक्का ही अंततः मैच का निर्णायक क्षण बना.

इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए ओपनर रिकलटन ने 27 रन, रोहित ने 24 रन. हालांकि सबसे बड़ी पारी एमआई के ‘मिस्टर कसिस्टेंट’ सूर्यकुमार यादव ने 57 रन की पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में तिलक वर्मा ने 1 रन, विल जैक्स ने 1 रन, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 26 रन, नमन धीर ने 20 रन और सेंटनर ने नाबाद 1 रन का योगदान दिया, जिसकी बदौलत एमआई ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए.

मुंबई इंडियंस को खेलना होगा एलिमनेटर

वहीं प्लेऑफ की बात करें, तो मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी, लेकिन इस हार के बाद वह चौथे स्थान पर रही और अब 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी.

संयोग-दुर्योग-आंकड़ों की कहानी, मुंबई इंडियंस की किस्मत पर काला साया, चैंपियन बनने की राह का रोड़ा 

‘मुझे सबसे ज्यादा डराता है’, ऑस्ट्रेलियन एंबेसडर इस भारतीय क्रिकेटर की लय और ताकत से भय में

IPL 2025: हार्दिक पांड्या ने लगाई ट्रिपल सेंचुरी, टी20 क्रिकेट में हासिल किया ये अद्भुत मुकाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel