हैदराबाद की ओर से 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब 14वां ओवर चल रहा था, तब अभिषेक शर्मा की गेंद पैड पर लगी और गिल तथा उनके साथी खिलाड़ियों ने जोरदार एलबीडब्ल्यू की अपील की. हालांकि, अंपायर ने इस अपील में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई, जिससे गुजरात ने डीआरएस लेने का फैसला किया. लेकिन रिव्यू में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि गेंद कहां पिच हुई थी, सिर्फ इम्पैक्ट और विकेट का हिस्सा दिखा. इस फैसले से गिल खासे नाराज दिखे और उन्होंने अंपायरों से काफी गर्मजोशी से बात की. स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि अभिषेक शर्मा को खुद बीच में आकर गिल को शांत करना पड़ा. आखिरकार मामला शांत हुआ और खेल दोबारा शुरू हुआ. इसी तरह शुभमन गिल अपनी पारी के दौरान रन आउट देने के बाद डगआउट में अंपायर के ऊपर गुस्सा जाहिर करते नजर आए थे.
गिल ने मैच के बाद कहा, “मेरे और अंपायर के साथ थोड़ी चर्चा हुई, कभी-कभी जब आप अपना 110 प्रतिशत देते हैं तो बहुत सारी भावनाएँ शामिल होती हैं, कुछ भावनाएँ होना लाजिमी है.” हालांकि गिल के उस पल में गर्म मिजाज दिखाने के अलावा पूरा मुकाबला एकतरफा रहा. जीटी ने अपने टॉप ऑर्डर के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर 224/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया. गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर ने स्ट्राइक रोटेट करने पर फोकस किया और एक भी गेंद बर्बाद नहीं होने दी. गुजरात की पारी में सिर्फ 22 डॉट बॉल्स रहीं, जो आईपीएल इतिहास में सबसे कम में से एक है.
गिल ने इस रणनीति को लेकर कहा, “हमने ऐसा (सिर्फ 22 डॉट बॉल्स) करने की कोई योजना नहीं बनाई थी. सिर्फ इतना कहा था कि जैसा खेलते आए हैं, वैसा ही खेलना है. ब्लैक सॉयल की पिच पर छक्के मारना आसान नहीं होता, लेकिन साई, जोस और मैं अच्छी तरह जानते हैं कि रन कैसे बनाए रखने हैं.” उन्होंने आ्रगे कहा, “हमने कभी ये चर्चा नहीं की कि किसी एक को टिके रहना है. हम तीनों रन बनाने के लिए उत्सुक रहते हैं और टीम के लिए जो बेहतर हो वही करते हैं.”
जहां तक मुकाबले की बात है, तो गुजरात ने अपने घरेलू मैदान पर 200+ स्कोर को डिफेंड करने का अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा. गिल (76), साई सुदर्शन (48) और बटलर (64 गेंदों में 37 रन) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जीटी ने 38 रनों की शानदार जीत दर्ज की. हैदराबाद की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. एसआरएच की ओर से केवल अभिषेक शर्मा ने 41 गेंद पर 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से 74 रन बनाए, उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज उनका साथ देने के लिए क्रीज पर नहीं टिक सका और विकेटों के लगातार गिरते रहने से टीम 20 ओवर में 186 रन ही बना सकी. इस हार के बाद सनराइजर्स लगभग प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होती नजर आई.
Watch: रन आउट होते ही अंपायर पर आग-बबूला हुए शुभमन गिल, मैदान पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल
साई सुदर्शन ने तोड़ दिया महान सचिन का बड़ा रिकॉर्ड, ऑरेंज कैप पर भी किया कब्जा
‘अगर टीम को मेरी जरूरत है…’ अब भी भारत के लिए खेलने को बेकरार है यह सीनियर बल्लेबाज