‘पाकिस्तान ज्यादा देर तक…’ IPL 2025 निलंबन पर सौरव गांगुली का बड़ा बयान, BCCI के निर्णय को ठहराया सही

Sourav Ganguly Comment on IPL 2025 Suspension: पाकिस्तान की ओर से भारत पर हवाई हमलों के कारण सुरक्षा चिंताओं के चलते धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच पहली पारी में ही रद्द कर दिया गया. इसके बाद BCCI ने IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की घोषणा की. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हालात को देखते हुए BCCI के फैसले को सही ठहराते हुए जल्द हालात सामान्य होने की उम्मीद जताई.

By Anant Narayan Shukla | May 10, 2025 7:26 AM
an image

Sourav Ganguly Comment on IPL 2025 Suspension: पाकिस्तान की ओर से भारत के ऊपर हवाई हमलों की वजह से सुरक्षा कारणों से गुरुवार को धर्मशाला स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच को पहली पारी के दौरान ही रद्द कर दिया गया. दर्शकों को स्टेडियम खाली करने के लिए कहा गया और दोनों टीमों को होटल में वापस भेज दिया गया. इसके बाद शुक्रवार दोपहर, BCCI ने घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण IPL 2025 के शेष मैचों को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए निलंबित किया जा रहा है. पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को निलंबित किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

सौरव गांगुली ने कहा, “देश में युद्ध जैसे हालात हैं और BCCI को यह फैसला लेना पड़ा क्योंकि इसमें कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. उम्मीद है कि IPL जल्द ही फिर से शुरू होगा क्योंकि टूर्नामेंट का एक अहम चरण अब आने वाला है.” उन्होंने आगे कहा, “BCCI को यह कदम उठाना पड़ा, खासकर धर्मशाला, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, जयपुर जैसे स्थानों को देखते हुए. ये सभी IPL के आयोजन स्थल हैं. जो स्थिति कल रात बनी, उसके अनुसार यह जरूरी हो गया था. समय के साथ सब बेहतर होगा और मैच भी फिर से होंगे. BCCI पूरे IPL को पूरा करेगा और यह स्थिति जल्द ही समाप्त हो जाएगी, क्योंकि पाकिस्तान ज्यादा देर तक दबाव नहीं झेल पाएगा.”

पाकिस्तान के हवाई हमलों की वजह से भारत के उत्तरी क्षेत्र के अधिकतम एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया है. इस वजह से दोनों टीमों के खिलाड़ी धर्मशाला में फंसे हुए थे. हालांकि भारतीय बोर्ड ने दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और पूरे ब्रॉडकास्ट क्रू को धर्मशाला से दिल्ली लाने के लिए एक विशेष वंदे भारत ट्रेन की व्यवस्था की. 9 मई की रात में खिलाड़ी सुरक्षित दिल्ली पहुंच गए. आईपीएल ने इसके लिए भारतीय रेलवे को भी धन्यवाद दिया. 

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य हालात काफी ज्यादा गंभीर होते जा रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से 7-8 मई की रात से लगातार रात में भारत के ऊपर ड्रोन से हमले किए जा रहे हैं. यह गतिविधि ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्पन्न हुई है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हमले कर आतंकवादियों को हताहत किया था. आपकों बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह परिस्थिति तब उतपन्न हुई, जब पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 आम भारतीय पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2027 फाइनल होस्ट करेगा भारत, ICC बैठक में हुई चर्चा

2025 का पहला, 6 गेंदों पर 6 छक्के, ऋषि पटेल की बल्लेबाजी का तूफान, Video

दुबई में नहीं होगा PSL! क्या BCCI ने कर दिया बड़ा खेल, रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version