24.1 C
Ranchi
Advertisement

अपनी इच्छा से नहीं छोड़ा टेस्ट! विराट के संन्यास पर गांगुली हैरान, BCCI को चेताया, IPL 2025 फाइनल पर भी बोले

Sourav Ganguly on Virat Kohli Retirement and IPL 2025 Final: भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव के चलते बीसीसीआई ने आईपीएल फाइनल को 25 मई से टालकर 3 जून कर दिया है, लेकिन नया वेन्यू घोषित नहीं हुआ है. सौरव गांगुली ने उम्मीद जताई कि ईडन गार्डन्स को फाइनल की मेजबानी मिलेगी, सीएबी और बीसीसीआई के अच्छे संबंधों का हवाला दिया. गांगुली ने विराट कोहली के संन्यास पर हैरानी जताई और इसे चौंकाने वाला फैसला बताया.

Sourav Ganguly on Virat Kohli Retirement and IPL 2025 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया. इसका फाइनल पहले 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था लेकिन बोर्ड ने संशोधित कार्यक्रम में तीन जून को खेले जाने वाले फाइनल के स्थल की जानकारी नहीं दी है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ ‘बहुत अच्छे’ संबंध का हवाला देते हुए शनिवार को उम्मीद जताई की ईडन गार्डन्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल की मेजबानी करेगा. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कोहली के संन्यास पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि उसने मुझे चौंका दिया. 

गांगुली से जब पूछा गया कि क्या कोलकाता मूल कार्यक्रम के अनुसार ही फाइनल मैच की मेजबानी करेगा तो बीसीसीआई और सीएबी के इस पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम कोशिश कर रहे हैं. क्या फाइनल को स्थानांतरित करना इतना आसान है ? यह ईडन का प्लेऑफ है, और मुझे यकीन है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. मुझे उम्मीद है.’’ प्रशंसकों के वर्ग ने शुक्रवार को प्रतिष्ठित स्थल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि आईपीएल फाइनल कोलकाता में ही आयोजित किया जाए.

गांगुली ने कोलकाता में ‘ऑल इंडिया इनविटेशन इंटर-स्कूल रेगेटा’ के फाइनल के दौरान कहा, ‘‘विरोध से कोई खास मदद नहीं मिलती. बीसीसीआई का बंगाल क्रिकेट संघ के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है.’’ प्लेऑफ स्थलों को तय करने में देरी पर गांगुली ने कहा, ‘‘ कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैदान पर अपने लीग मैच समाप्त कर लिए हैं, इसलिए ईडन पहली सूची में नहीं है.’’

ईडन गार्डन को मेजबानी मिलने में समस्या क्या?

ईडन गार्डन को 2024 सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिताब जीतने के कारण इस सत्र के फाइनल के मेजबानी का अधिकार मिला था. इस स्थल ने मौजूदा सत्र के उद्घाटन मैच की भी मेजबानी की थी. आईपीएल के मूल कार्यक्रम के अनुसार ईडन गार्डन्स को 23 मई को क्वालीफायर दो और 25 मई को फाइनल की मेजबानी करनी थी. बीसीसीआई ने हालांकि फाइनल के लिए नए स्थल के बारे में चुप्पी साध रखी है, जिससे अटकलों को और बल मिला है. इस प्रस्तावित बदलाव के पीछे का कारण मौसम का पूर्वानुमान है, क्योंकि उस इस शहर में समय दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत होती है.

विराट और रोहित के संन्यास पर बोले गांगुली

भारत में टेस्ट क्रिकेट को हाल ही में दोहरा झटका लगा जब कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने खेल के पारंपरिक प्रारूप से संन्यास ले लिया. गांगुली ने खासकर कोहली के फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया और दोनों खिलाड़ियों को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी. गांगुली ने कहा, ‘‘यह उनका अपना फैसला है. क्या कोई अपनी इच्छा के बिना खेल छोड़ सकता है? लेकिन यह एक शानदार करियर रहा है और रोहित शर्मा के लिए भी यही बात लागू होती है. कोहली के संन्यास ने मुझे चौंका दिया है.’’

रोहित ने सबसे पहले लाल गेंद के करियर को अलविदा कहा और कुछ दिनों बाद कोहली ने भी ऐसा ही किया, जिससे टीम में एक बड़ा खालीपन आ गया. गांगुली ने चयनकर्ताओं से टीम के अगले कप्तान के चयन में सावधानी बरतने की सलाह देते हुए  कहा, ‘‘यह एक ऐसा फैसला है जिस पर चयनकर्ताओं को सावधानी से विचार करना चाहिए. इसके कई फायदे और नुकसान हैं. उन्हें लंबे समय के बारे में सोचना होगा.’’

भाषा के इनपुट के साथ.

RCB vs KKR: मैच हुआ रद्द, आरसीबी टॉप पर और केकेआर आईपीएल 2025 से बाहर

विराट कोहली हमेशा मेरे लिए हमेशा ‘चीकू’ ही रहेगा, इशांत शर्मा ने खोला बचपन का राज

गौतम गंभीर नहीं, इंग्लैंड दौरे पर इंडिया-ए का कोच बनेगा यह दिग्गज, जानें कौन है 98 में पाकिस्तान को धूल चटाने वाला सूरमा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel