27.1 C
Ranchi
Advertisement

पाव भाजी के दीवाने हैं पैट कमिंस, विराट कोहली को कराना चाहते हैं ऑस्ट्रेलिया की टूर

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भारत को अपना दूसरा घर मानते हैं. भारत प्रवास के दौरान उन्हें जो यहां प्यास मिलता है, उससे वह गदगद हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया पर्यटन बोर्ड ने उन्हें अपना एंबेसडर बनाया है. वह विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया की टूर कराना चाहते हैँ.

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस इस समय भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मौजूदा सीजन में खेल रहे हैं. कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हैं. कमिंस भारत को अपना दूसरा घर मानते हैं. उन्होंने कहा कि वह मैं भाग्यशाली हैं कि पिछले 15 वर्षों में ऑस्ट्रेलिया और इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खेलते हुए भारत में काफी समय बिताया है. हाल ही में वह सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति बेहद समृद्ध है, यहां के रंगीन बाजार, ऐतिहासिक मंदिर और स्वादिष्ट भोजन इसे खास बनाते हैं. मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों की ऊर्जा बेहद निराली है. पैट कमिंस ने टाइम्स ऑफ इंडिया से विशेष बातचीत में ये बातें कही.

परिवार को भारत घुमाकर खुश हैं कमिंस

पैट कमिंस ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां इतिहास और आधुनिकता सबसे दिलचस्प तरीके से मिलते हैं. इस साल की शुरुआत में मेरा पूरा परिवार पहली बार भारत आया, जो हमारे लिए एक बहुत खास अनुभव था. हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई पर्यटन बोर्ड के एंबेसडर नियुक्त हुए पैट कमिंस अपने देश की खूबसूरती, संस्कृति और खेल के प्रति जुनून को दुनिया के सामने लाने को लेकर उत्साहित हैं. कमिंस ने कहा, ‘मुझे टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के ‘फ्रेंड्स ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ कार्यक्रम और उनकी नई कैंपेन ‘हाउज दैट फॉर ए हॉलीडे’ का हिस्सा बनने पर गर्व है, जिसका उद्देश्य बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के रोमांच के बीच ऑस्ट्रेलिया को भारत के लिए एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में पेश करना है.’

कोहली को ऑस्ट्रेलिया की टूर कराएंगे कमिंस

कमिंस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया खुद में एक शानदार डेस्टिनेशन है. यहां की खूबसूरत समुद्री तटरेखा, अनोखे वन्यजीव, शानदार रेस्तरां और खेल के प्रति जुनून इसे खास बनाते हैं. अगर उन्हें भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के लिए एक ड्रीम यात्रा कार्यक्रम बनाना हो, तो उसमें क्रिकेट, रोमांच, संस्कृति और आराम का बेहतरीन मिश्रण होगा. उन्होंने कहा, ‘इस यात्रा कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रसिद्ध स्थलों का अनुभव शामिल होगा, जहां विराट कोहली को क्रिकेट, रोमांच, संस्कृति और शांति का शानदार मेल देखने को मिलेगा.’

मुंबई में पाव भाजी जरूर खाते हैं कमिंस

जब उनसे उनकी पसंदीदा भारतीय डिश के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘भारतीय व्यंजन बेहद स्वादिष्ट होते हैं. इसके मसाले, फ्लेवर और विविधता कमाल की होती है. मैं बटर चिकन और नान के साथ-साथ तरह-तरह के शाकाहारी व्यंजनों का बड़ा प्रशंसक हूं, जैसे दाल और पनीर की डिश, जो हमेशा शानदार स्वाद से भरी होती हैं. जब भी मैं मुंबई में होता हूं, पाव भाजी जरूर खाता हूं और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते समय, मैं अपने मेहमानों को हैदराबादी बिरयानी खिलाने जरूर ले जाता हूं.’

क्रिकेट के बारे में कमिंस की राय

क्रिकेट की बात करते हुए पैट कमिंस ने मीडिया के दबाव को लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया जैसे क्रिकेट-प्रेमी देश में मीडिया कभी-कभी बेहद आलोचनात्मक हो सकता है, लेकिन मैं इसे व्यावहारिक रूप से लेता हूं. एक सार्वजनिक हस्ती के रूप में मैं समझता हूं कि यह सब इस पेशे का हिस्सा है. मैं नकारात्मकता से प्रभावित नहीं होता और हमेशा चीजों को सही दृष्टिकोण से देखने की कोशिश करता हूं, चाहे स्थिति अच्छी हो या बुरी.’

ये भी पढ़ें…

इस भारतीय गेंदबाज के सामने बेबस हैं मोहम्मद रिजवान, ‘दुनिया का सबसे मुश्किल बॉलर’ का दिया तमगा

बुमराह को खो देगा भारत, अगर नहीं सुधरा तो, शेन बॉन्ड की सख्त चेतावनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel