PHOTOS: धोनी के छक्के से लेकर रिंकू सिंह के धमाके तक, यहां देखें IPL 2023 के टॉप-5 मोमेंट्स

IPL 2023: आईपीएल 2023 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाना है. फाइनल मुकाबले से पहले यहां जानिए इस सीजन के टॉप 5 मोमेंट्स के बारे में.

By Sanjeet Kumar | May 28, 2023 9:49 PM
feature

IPL 2023 Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 को आज अपना नया चैंपियन मिलने वाला है. फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस की टीमें आमने सामने होंगी. यह खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इस बीच आज हम आपको आईपीएल 2023 में उन टॉप-5 मोमेंट्स के बारे में बता रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

महेंद्र सिंह धोनी (2 Sixes)- 3 April 2023

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल 2023 में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है. सीजन का छठा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायटंस के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला गया, इस मुकाबले में धोनी ने मार्क वुड की दो गेंदों पर लगातार छक्के जड़ CSK टीम को 12 रनों से जीत हासिल करवाई थी.

राशिद खान ( हैट्रिक- 9 April 2023)

राशिद खान को आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है. आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में केकेआर बनाम गुजरात टाइटंस के बीच हुए मुकाबले में राशिद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए लगातार तीन विकेट लिए थे.

रविंद्र जडेजा (कैच- 8 April 2023)

रविंद्र जडेजा को क्रिकेट के हर फॉर्मेट में बेहतरीन फील्डिंग करने के लिए जाना जाता है. आईपीएल 2023 के 12वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुआ. इस मुकाबले में चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक हाथ से बेहतरीन कैच लपककर हर किसी को हैरान कर दिया था.

रिंकू सिंह ( एक ओवर में लगातार 5 छक्के)

आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस मैच में ऐसा लग रहा था की गुजरात केकेआर के खिलाफ मैच में जीत दर्ज कर लेगी. लेकिन केकेआर के अंतिम ओवर में रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलायी थी.

अजिंक्ये रहाणे (IPL 2023 का तेज अर्धशतक)

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहली बार खेलने वाले अजिंक्ये रहाणे बेहद शानदार फॉर्म में नजर आए. सीजन के 12वें मुकाबले में रहाणे ने मुंबई इंडियंस मैच के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल 2023 का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version