Rinku Singh IPL 2023: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार को आईपीएल 2023 का अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में केकेआर ने जीटी को 3 विकेट से हरा दिया. इस मैच के हीरो रिंकू सिंह रहे, जिन्होंने मैच की आखिरी पांच गेंदों पर 5 छक्के लगाकर केकेआर को जीत दिला दी. इस पारी से रिंकू रातों रात सुपरस्टार बन गए हैं. लेकिन रिंकू ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत और काफी संघर्ष किया है.
केकेआर के रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ था. पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर रिंकू ने अपने जीवन में बेहद कठिन समय देखा है. साधारण परिवार से आने वाले रिंकू सिंह ने क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद आईपीएल में केकेआर से खेलने का मौका मिला.
रिंकू सिंह एक साधारण परिवार से आते हैं. एक वक्त था जब रिंकू सिंह के पिता खानचंद्र सिंह घरों में एलपीजी सिलेंडर पहुंचाने का काम करते थे. उनकी माता वीना देवी हाउस वाइफ हैं. रिंकू के एक भाई जीतेन्द्र सिंह ऑटो चलाते थे. उनकी एक बहन है जिसका नाम नेहा सिंह है.
25 वर्षीय रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और उन्होंने 16 साल की उम्र में 5 मार्च 2014 को यूपी के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पहले ही मैच में 87 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली थी.
इसके बाद 31 मार्च 2014 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना T20 डेब्यू करते हुए विदर्भ के खिलाफ उन्होंने 5 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाकर क्रिकेट जगत में अपनी छाप छोड़ी. रिंकू सिंह को केकेआर ने 2018 में 80 लाख रुपये में खरीदा था.
हालांकि वह पहले सीजन में रिंकू सिंह का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. लेकिन केकेआर ने उनकी क्षमता पर विचार किया गया और उन्हें आईपीएल 2019 के लिए भी बरकरार रखा. केकेआर ने इस साल रिंकू को 55 लाख रुपये में टीम में बरकार रखा है.
रिंकू सिंह के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने आईपीएल सहित कुल 78 टी20 मैच खेले हैं. जिस दौरान उन्होंने 26.76 की औसत और 139.75 की स्ट्राइक रेट से 1392 रन बनाये हैं, जिसमे 6 अर्धशतक शामिल हैं.
Big News: बिकने वाली है कोहली की RCB फ्रेंचाइजी, मालिक ने रखी है इतनी कीमत
RCB पहले ही जीत जाती ट्रॉफी तो नहीं होती मौतें…, कुछ और कहता है गावस्कर का विश्लेषण
RCB पर लग सकता है बैन, बेंगलुरु भगदड़ के बाद बड़े एक्शन की तैयारी में BCCI
‘फाइनल तक पिता ने मुझसे बात नहीं की’, श्रेयस की डांट के बाद शशांक सिंह के साथ जो हुआ